35 से 40 साल की महिलाएं भी इन आउटफिट्स में दिखेंगी जवान

35 से 40 साल की महिलाएं भी खुद को शानदार ऑउटफिट्स पहन जवां दिखा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

दरअसल बहुत सी महिलाओं को अपने वजन की वजह से आउफिट्स खरीदते वक्त परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हम आपके के लिए टीवी की माधुरी दीक्षित कहलाने वाली निक्की अनेजा वालिया के कुछ खूबसूरत आउटफिट्स लेकर आए हैं।

सिंपल कुर्ती में जवां दिखेंगी आप

kurti to look younger

खूबसूरत ब्लैक ऑउटफिट करे ट्राई

इस तरह के ब्लैक सूट को पहनकर आप बहुत अच्छी लुक ले सकती हैं। सूट को सिंपल रखकर आप उसके साथ हैवी दुप्पटा और ज्वेलरी पहन सकती हैं। खास बात ये है कि इस तरह के आउफिट को हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। अगर आप भी ऐसा सूट लेती हैं तो जवां भी दिखेंगे और खूबसूरत भी।

black outfit to look younger

शरारा भी है अच्छा विकल्प

शरारे वाले सूट आजकल बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट ले सकती हैं। जल्द ही शादियों की सीजन आने वाला है जिसके लिए यह सूट एक अच्छा ऑप्शन है।

shrara for year females

साड़ी पहनकर लें यूनिक लुक

साड़ी महिलाओं के सबसे शानदार पहनावे में से एक हैं। 35 से 40 साल तक की महिलाएं भी साड़ी पहनकर जवां लग सकती हैं। तस्वीर में नजर आ रही कढ़ाई वाली साड़ी आपके लिए भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

saree to look younger

फ्रॉक वाला सूट

suit designs for ladies

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *