35 से 40 साल की महिलाएं भी इन आउटफिट्स में दिखेंगी जवान
35 से 40 साल की महिलाएं भी खुद को शानदार ऑउटफिट्स पहन जवां दिखा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।
दरअसल बहुत सी महिलाओं को अपने वजन की वजह से आउफिट्स खरीदते वक्त परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हम आपके के लिए टीवी की माधुरी दीक्षित कहलाने वाली निक्की अनेजा वालिया के कुछ खूबसूरत आउटफिट्स लेकर आए हैं।
सिंपल कुर्ती में जवां दिखेंगी आप
खूबसूरत ब्लैक ऑउटफिट करे ट्राई
इस तरह के ब्लैक सूट को पहनकर आप बहुत अच्छी लुक ले सकती हैं। सूट को सिंपल रखकर आप उसके साथ हैवी दुप्पटा और ज्वेलरी पहन सकती हैं। खास बात ये है कि इस तरह के आउफिट को हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। अगर आप भी ऐसा सूट लेती हैं तो जवां भी दिखेंगे और खूबसूरत भी।
शरारा भी है अच्छा विकल्प
शरारे वाले सूट आजकल बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट ले सकती हैं। जल्द ही शादियों की सीजन आने वाला है जिसके लिए यह सूट एक अच्छा ऑप्शन है।
साड़ी पहनकर लें यूनिक लुक
साड़ी महिलाओं के सबसे शानदार पहनावे में से एक हैं। 35 से 40 साल तक की महिलाएं भी साड़ी पहनकर जवां लग सकती हैं। तस्वीर में नजर आ रही कढ़ाई वाली साड़ी आपके लिए भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
फ्रॉक वाला सूट