Mehndi Designs for Festivals: इस फेस्टिवल सीजन ट्राई कीजिए मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

Latest Mehndi Designs: अब कुछ ही समय में गणेश चतुर्थी के बाद नवरात्रि और उसके बाद ही वाली आदि फेस्टिवल सीजन शुरू होने को है. जो काफी लंबे समय तक चलेंगे.

अब फेस्टिवल डिजाइन सीजन शुरू हो और हम भारतीय मेहंदी ना लगाएं यह तो हो ही नहीं सकता! वही मेहंदी के बगैर तो महिलाओं का सिंगार अधूरा सा लगता है. और खूब बढ़ चढ़कर किया गया मेकअप भी मेहंदी के बगैर फीका सा रहता है.

अगर आप भी मेहंदी लगाने की शौकीन हैं तो आप ने भी अब तक कई प्रकार के डिजाइन ट्राई किए होंगे जो रह दे के लगभग एक जैसे ही होते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं जो थोड़े यूनिक है और अगर आप इन्हें आजमाती है तो यह खूब प्यारे लगेंगे.

थोड़ा स्पेस छोड़कर लगाएं मेहंदी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mehndi U All (@mehndi_u_all)

अगर आप भी अपने मेहंदी को काफी स्पेशल बनाना चाहते हैं तो अंगुलियों और हथेली के नीचे डिजाइन बनाकर बीच में थोड़ी खाली जगह रहने दे. आप अंगुलियों और इनके नीचे तक कोई डिजाइन बनाएं और उसके बाद से थोड़ी सी जगह छोड़कर नीचे फूल पत्तियों वाली डिजाइन बनाएं. यह स्पेस वाली मेहंदी खुली सी लगती है और देखने में काफी आकर्षक लगती है.

फेस्टिवल से रिलेटेड मेंहदी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gk Mehandi Art (@g_k_mehandi_art)

आप जिस में फंक्शन के लिए मेहंदी बना रहे हैं उस से रिलेटेड डिजाइन अपने हाथों में बनवा सकते हैं. जो दिखने में बेहद आकर्षक लगते हैं और बेहद यूनिक होते हैं. जैसे की गणेश चतुर्थी के मौके पर यदि आप मेहंदी लगवा रही है तो गणेश जी की सुंदर प्रतिमा की छवि और मूषक आदि भी बनवा सकते हैं.

फूल पत्तियों वाली मेहंदी

# Design 1

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rang-e-Henna by Bismah (@rangehennabybismah)

# Design 2

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mirzapuri_Mehndi (@mirzapurimehandi)

# Design 3

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mehndi U All (@mehndi_u_all)

अगर आप थोड़ी सी मेहनत करें तो आप फूल पत्तियों के डिजाइन वाली यह मेहंदी आजमा सकते हैं. जिसमें आप अंगुलियों तक मेहंदी की कोई डिजाइन बना लें. जिसके बाद खाली जगह छोड़ते हुए फूल पत्तियों की बेहतरीन डिजाइन बनाएं. यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है और फ्लोर्रेस प्रतीत होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *