प्लेन सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो कुर्ती के साथ ट्राई करें लॉन्ग स्कर्ट्स
कपड़ों से लेकर जूतों तक सभी चीजें महिलाएं अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं। वहीं कई महिलाओं को स्टाइल और फैशन की कोई जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण वे आज भी सिंपल स्टाइल की कुर्ती पहनना ही पसंद करती हैं।
लेकिन अगर आप अपने स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव लाना चाहती हैं तो अपनी सिंपल कुर्ती को लॉन्ग स्कर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चलिए देखिये डिज़ाइन्स।
ब्लू लॉन्ग कुर्ता एंड स्कर्ट
पिंक बोट नेक डिज़ाइनर शार्ट कुर्ता एंड स्कर्ट
स्ट्राइप गोटापत्ती कुर्ता एंड स्कर्ट
येलो ज़रदोज़ी वर्क शार्ट कुर्ता एंड स्कर्ट
वाइट फुल स्लीव्स लेस कुर्ता एंड स्कर्ट
येलो पेप्लम कुर्ता एंड स्कर्ट
ब्लैक एम्ब्रॉइडर्ड कुर्ता एंड स्कर्ट
येलो सेक्विन कुर्ता एंड ब्रोकेड स्कर्ट
पीच कटवर्क कुर्ता एंड प्लेन नेट स्कर्ट