ट्रेंड में है वेल्‍वेट फैब्रिक वाली साड़ी, जानें स्टाइलिंग टिप्स

सर्दियों का मौसम आते ही वेडिंग सीजन भी आ जाता है। जाहिर है, शादियों के सीजन में हम महिलाओं को सजने संवरने के बहुत सारे अवसर मिलते हैं। मगर सजने संवरने के साथ ही, हमारा ध्‍यान इस ओर भी रहता है कि ठंड में कैसा आउटफिट पहना जाए कि कोजी फीलिंग भी आए और स्टाइल में भी कोई कमी न रहे। तो चलिए जानते हैं वेलवेट साड़ी पहनने के कुछ ख़ास टिप्स।

वेल्‍वेट साड़ी का चुनाव

वेल्‍वेट साड़ी में आपको फुल वेल्‍वेट कवरेज और हाफ वेल्‍वेट कवरेज वाली साड़ियां खूब मिल जाएंगी। अगर आपका बॉडी शेप स्लिम है तो आप फुल वेल्‍वेट फैब्रिक वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, वहीं बॉडी शेप अगर चौड़ा तो आपको हाफ वेल्‍वेट फैब्रिक वाली साड़ी लेनी चाहिए। दरअसल, वेल्‍वेट फैब्रिक में वॉल्यूम होता है, जो आपको ज्यादा फैट दिखा सकता है।

वेल्‍वेट साड़ी के साथ ब्लाउज

  • वेल्‍वेट साड़ी के साथ वेल्‍वेट और साटन यही दो फैब्रिक के ब्लाउज अच्‍छे लगते हैं। आप हाफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स और स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
  • वहीं नेकलाइन की बात की जाए तो आप गोल गला, बोट नेक, टर्टल नेक, स्‍ट्रैप स्‍टाइल और डीप वी-नेक डिजाइन को भी चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में साड़ी के साथ पहनें वेलवेट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स

वेल्‍वेट साड़ी को स्टाइल कैसे करें

आप इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करती हैं, तो साड़ी का लुक और भी ज्‍यादा अच्‍छा आता है। इतना ही नहीं, आप साड़ी के साथ हैवी और मैचिंग शॉल भी कैरी कर सकती हैं। इससे ठंड में और भी ज्यादा बचत होगी।

यह भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं सर्दियों में भी स्टाइलिश तो शॉल के डिजाइंस आपको आएंगे पसंद

जरूर पढ़ें : शादी पार्टी में अनारकली सूट के ये डिजाइंस लगते हैं कमाल, देखें तस्वीरें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *