साड़ी हो या लहंगा ऐसा फैंसी ब्लाउज़ ही बनवाए, जानें तरीके
ब्लाउज़ को फैंसी बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। ज़रूरत है तो कुछ छोटे मोटे फेर बदल करने के। तो अगर आप भी अपने ब्लाउज़ को स्टाइलिश और फैंसी लुक देना चाहती हैं, तो आप नीचे दिए गए आसान टिप्स को यूज़ करके अपने ब्लाउज़ को स्टाइलिश बना सकती हैं। 6 Amazing tips to make blouse stylish
6 Amazing tips to make blouse stylish
1.बैक और स्लीव्स पर नेट लगवाएं
ब्लाउज़ में नेट लगवाने से आपके ब्लाउज़ का लुक एनहान्स हो जाता है। आप चाहें तो पूरे बैक में नेट लगवा सकती हैं या हाफ नेट भी लगवा सकती हैं। ब्लाउज़ को थोड़ा और फैंसी बनाने के लिए आप नेट की पफ स्लीव्स भी लगवा सकती हैं जिससे आप बहुत ज़्यादा स्टाइलिश दिखेंगी।
2. स्लीव्स के साथ अटैच करवाएं एक हैंगिंग स्लीव्स
फोटो में दिखाए गए तरीके से आप स्लीव्स पर हैंगिंग स्लीव्स अटैच करवा सकती हैं। हैंगिंग स्लीव्स आपको स्टाइलिश प्रिंसेस लुक देते हैं। इन स्लीव्स पर आप टैसल्स भी लगवा सकती हैं जो आपको बढ़िया पार्टी लुक देगा।
3.स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए लगवाएं बैक नॉट
ब्लाउज़ को फैंसी बनाने का सबसे आसान तरीका है की आप ब्लाउज़ के बैक पर क्नॉट या बो लगवाएं। यह पीछे से देखने में बहुत स्टाइलिश और क्यूट लगता है।
4.स्लीव्स में ऐड करें फ्रिल्ल
फ्रिल्ल ऐड करने से आपके ब्लाउज़ फैंसी और मॉडर्न लगेगा। आप कहें तो नैक पर भी फ्रिल्ल ऐड करवा सकती हैं।
5.चोली स्टाइल सिलवाएं
चोली स्टाइल ब्लाउज़ आजकल बहुत ट्रेंड में है काफी ज़्यादा पसंद किये जा रहे हैं। यह ब्लाउज़ आपको अच्छी फिटिंग देते हैं और साथ ही बिलकुल अलग लगते हैं। अगर आपके ब्लाउज़ पर सुन्दर एम्ब्रायडरी है तो आपको चोली स्टाइल ब्लाउज़ सिलवाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्यूंकि हैवी एम्ब्रायडरी ब्लाउज़ पर ज़्यादा डिज़ाइन करवाने से लुक बिगड़ सकता है। इसलिए चोली स्टाइल आपको सिंपल और स्टाइलिश लुक देगा।
6.स्टाइलिश लटकन लगवाएं
अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो लटकन लगवा सकती हैं। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक सुन्दर लटकन के डिज़ाइन आ गए हैं। आजकल टस्सेल डिज़ाइन, नाम वाली लटकन, मिरर लटकन, पोम-पोम लटकन बहुत पॉपुलर हैं। आप अपनी पसंद का कोई भी लटकन बैक पर लगवा सकती हैं और एक सुन्दर ब्लाउज़ डिज़ाइन पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें :
ब्लाउज़ बैक के ऐसे शानदार डिज़ाइन्स पहले नहीं देखें होंगे