Pink Blouse Designs | स्टाइलिश पिंक ब्लाउज आइडियाज

Pink Blouse : पिंक एक ऐसा कलर है जो आमतौर पर सभी महिलाएं पसंद करती हैं और पहनती हैं। पिंक कलर सभी रूप रंग की महिला पर खूब जचता है। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे पिंक कलर के ब्लाउज़ डिज़ाइन्स जो आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ बनवा सकती हैं।

Front open pink blouse

इस ब्लाउज़ में बैक को फुल कवर के साथ फ्रंट ओपन स्टाइल में बनाया गया है। नैक और स्लीव पर सुन्दर लैस लगायी है जिससे ब्लाउज़ का लुक और निखर कर आ रहा है। ऑनलाइन खरीदने के लिए क्लिक करें।

Sweetheart neck silk blouse

अगर आप पिंक स्लीवलेस ब्लाउज़ में कुछ ऑप्शन तलाश रही हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट रहेगा। यह ब्लाउज़ फ्लोरल डिज़ाइन सिल्क फैब्रिक से बना है। इसमें पीछे डोरी भी दी गयी है जिसमे आप अपनी पसंद का लटकन भी लगवा सकती हैं।

pink blouse

ज़रूर देखें : सुन्दर बनारसी सिल्क साड़ी खरीदें 1000 रुपये में 

Full sleeves schiffi blouse

अगर आप थोड़ा इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ अपने लिए स्टिच करवा सकती हैं या फिर रेडी मेड भी मार्किट या ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इसमें नैक पर बीड्स पैटर्न बना है और बैक में क्नॉट भी लगायी है, जिससे ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है।

pink blouse

Sleeveless Gota patti pink blouse

इस ब्लाउज़ में डीप स्वीटहार्ट नैक डिज़ाइन है जिस पर गोटा पट्टी वर्क किया गया है। ब्लाउज़ के नीचे बॉर्डर पर भी सुन्दर एम्ब्रायडरी की गयी है।

pink blouse

V-neck pink blouse

इस ब्लाउज़ में वी नैक दिया गया है और स्लीव्स में प्लीटेड स्टाइल पफ डिज़ाइन है। नैक पर गोल्डन पाइपिंग भी की गयी है।

pink blouse

Puff sleeves pink blouse

इस ब्लाउज़ में शार्ट पफ स्लीव्स के साथ डीप नैक डिज़ाइन बनाया गया है। ब्लाउज़ को स्टाइलिश बनाने के लिए आप गले और स्लीव्स के बॉर्डर पर अपना मनपसंद लैस लगवा सकती हैं। लैस को आप चाहें तो अपनी साड़ी से मैचिंग लगवाएंगी तो और बेहतर लुक निकल कर आएगा।

pink blouse

Deep v-cut full sleeves pink blouse

विंटर सीजन में आप इस तरह का फुल स्लीव्स ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। अगर आप डीप नैक में कम्फर्टेबले नहीं हैं तो कवर करने के लिए यहाँ पर दिखाए ब्लाउज़ की तरह नेट लगवा सकती हैं।

Zari work pink blouse

ज़री वर्क वाले इस पिंक ब्लाउज़ को आप नेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं, जिससे ब्लाउज़ की ख़ूबसूरती नज़र आये।

यह भी देखें :

हल्दी सेरेमनी में पहनें ऐसे ऑउटफिट, दिखेंगी यूनीक

Latest benarasi silk saree 2023| लेटेस्ट बनारसी सिल्क साड़ी

Moti design pink blouse

इस पिंक ब्लाउज़ पर मोती का काम बारीकी से गले, स्लीव्स और पूरे ब्लाउज़ पर किया गया है। इससे ब्लाउज़ को एक डिज़ाइनर लुक मिल गया है। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ आप प्लैन साड़ी वियर कर सकती हैं। अगर आपके पास एक ऐसा डिज़ाइनर ब्लाउज़ है, तो आप इसे किसी भी कलर की साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। यह ब्लाउज़ आप कंट्रास्ट के लिए येलो, ब्लू, रेड, ग्रीन साड़ी के साथ पेअर करेंगी तो बहुत स्टाइलिश लगेंगी।

U-neck Pink blouse

यू-नैक ब्लाउज़ डिज़ाइन काफी कॉमन डिज़ाइन है पर यहाँ नैक पर एम्ब्रायडरी पैटर्न दिया है जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही स्लीव्स पर पफ डिज़ाइन के साथ चौड़ा कफ बॉर्डर लगाया गया है। इससे ब्लाउज़ का लुक एकदम डिफरेंट हो गया है। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आप सिल्क, जॉर्जेट, कॉटन सभी साड़ी के साथ पहन सटी हैं।

Round neck pleated sleeves blouse

इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में गोल गले पर एम्बेलिशमेंट किया गया है और पफ स्लीव बनाई गयी है। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन जॉर्जेट साड़ी के साथ काफी अच्छा दिखेगा।

Brocade Round neck Pink blouse

यह पिंक ब्लाउज़ ब्रोकेड फैब्रिक का है जो थोड़ा स्टिफ होता है और इसमें आप आसानी से कोई भी डिज़ाइन बनवा सकती हैं। यहाँ पर गोल गले के साथ स्लीव्स पर प्लीटेड पैटर्न दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज़ सिल्क साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा। 

pink blouse

Net back Pink blouse

यहाँ पर ब्लाउज़ के बैक में स्क्वायर कट डिज़ाइन दिया गया है और नेट की लाइनिंग लगायी है। नेट की लाइनिंग पर बटन डिज़ाइन दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बेहद स्टाइलिश लगते हैं पेप्लम फ्रौक स्टाइल ब्लाउज,ज़रूर करें ट्राई| peplum blouse

Deep v neck pink blouse

इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में नैक और स्लीव्स पर मिरर लैस लगे है जो ब्लाउज़ को सुन्दर और पार्टीवेयर लुक दे रहा है।

pink blouse

Choli design pink blouse

आजकल चोली डिज़ाइन ब्लाउज़ बहुत ज़्यादा ट्रेंड में है। फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची ने सबसे पहले चोली स्टाइल ब्लाउज़ अपने कलेक्शन में लांच किया था जिसके बाद से यह डिज़ाइन काफी ज़्यादा पॉपुलर हो गया है। इस ब्लाउज़ में बॉर्डर पर सेक्विन कॉर्क वाली गोल्डन लैस भी लगायी गयी है। अगर आप डेली वियर में पहनना चाहती हैं तो लैस को स्किप भी कर सकती हैं। यह ब्लाउज़ अपने में ही इतना स्टाइलिश है की लैस की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

pink blouse

Booti work padded pink blouse

इस ब्लाउज़ की खासियत इसकी नेकलाइन है। इसमें डीप स्वीटहार्ट नैक के साथ पैडिंग भी दी गयी हैं क्यूंकि पीछे से ब्लाउज़ बैक ओपन रखा गया है। बैक में बोट नैक के साथ राउंड ओपन डिज़ाइन है। इस ब्लाउज़ में पिंक कलर की पाइपिंग भी की गयी है। आप चाहें तो अपने मनपसंद कलर में पाइपिंग करवा सकती हैं। बैक में फैब्रिक का लटकन भी लगाए गए है।

pink blouse

 

अगर आप स्टाइलिश रेडीमेड ब्लाउज़ खरीदना चाहती हैं तो यहाँ क्लिक करें।  Click here

यह भी देखें :

Latest Net Blouse Designs | लेटेस्ट नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन

Sweetheart neck blouse 2023| स्वीटहार्ट नैक ब्लाउज

Stylish Asymmetric blouse design| एसिमेट्रिक ब्लाउज़ डिज़ाइन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *