लाइन प्रिंट साड़ी के ये डिजाइंस देखने में लगते हैं बेहद स्टाइलिश और क्लासी
सभी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं और इसके लिए हम नए से नए पैटर्न और डिजाइन की वैरायटी ही देखना पसंद करते हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो आजकल तरह-तरह के लाइन वाली प्रिंट साड़ी के डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहे हैं। साथ ही हर तरह के बॉडी टाइप और पैटर्न के हिसाब से इसकी कई वैरायटी आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में भी नजर आ जाएगी। अगर आपका वेट ज़्यादा है तो लाइन प्रिंट की साड़ी आपको स्लिम लुक देने में हेल्प करती हैं। लाइन प्रिंट साड़ी आपको लम्बी हाइट का लुक भी देती हैं।
ब्लैक एंड वाइट लाइन प्रिंट साड़ी
पिंक डॉटेड लाइन प्रिंट साड़ी
ग्रीन एंड वाइट लाइन प्रिंट साड़ी
वाइट एंड रेड लाइन प्रिंट शिफॉन साड़ी
यह भी पढ़ें : कुर्ती के नए ट्रेंडी स्लीव डिज़ाइन्स, दिखेंगी मॉडर्न और फैशनेबल
लेहरिया लाइन प्रिंट साड़ी
ज़िग ज़ैग वाइट एंड ब्लैक लाइन प्रिंट साड़ी
यह भी पढ़ें : कॉलर वाली कुर्ती के लेटेस्ट कलेक्शन आपको ज़रूर पसंद आएंगे
मल्टीकलर लाइन प्रिंट साड़ी
मल्टीकलर लाइन प्रिंट साड़ी स्लिम महिलाओं पर ज़्यादा अच्छी लगेगी। हैवी वेट की महिलाओं को मल्टीकलर प्रिंट या चौड़े लाइन प्रिंट को अवॉइड करना चाहिए।
सिल्क लाइन प्रिंट साड़ी
यह भी पढ़ें : खूब चलन में हैं यह स्टाइलिश रफ्फल साड़ी, देखें डिज़ाइन्स