सिंपल साड़ी की भी शोभा बड़ा देंगे ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइन
कुछ महिलाओं को प्लेन साड़ियां पहनना पसंद होता है। क्या आप जानती हैं कि अगर प्लेन साड़ी को सही तरीके से स्टाइल नहीं किया गया,तो ये आपका पूरा लुक खराब कर सकती है।इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे प्लेन साड़ी के ब्लाउज की स्लीव्स के कुछ ऐसे स्टाइलिश डिजाइन, जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत।
कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन (Cold Shoulder Sleeves Design)
- इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है।
- अगर आपकी साड़ी सिल्क की है तो आप कुछ इस तरह की स्लीव्स को अपने ब्लाउज के लिए ट्राई कर सकती हैं।
- इसे कंप्लीट लुक देने के लिए आप इसे गोटा-पट्टी की मदद से सजा भी सकती हैं।
- इसके लिए आप पतली लैस वाली गोटा-पट्टी खरीद सकती हैं।
- अगर आपके कंधे थोड़े भारी हैं तो आप इस तरीके की स्लीव डिजाइन को ही चुनें।
लूज स्लीव्स डिजाइन (Loose Sleeves Design)
- इस तरह का डिजाइन देखने में वेस्टर्न लुक देता है।
- अगर आप ऑर्गेंजा साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरह के स्लीव्स डिजाइन को चुन सकती हैं।
- इस तरह का ब्लाउज डिजाइन हर तरह के बॉडी शेप पर बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है।
- आप चाहे तो इस तरह की स्लीव्स के लिए नेट का फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं।
- साथ ही इसमें प्लेट्स देना बिल्कुल भी न भूलें अन्यथा ये आपका पूरा लुक खराब कर देगा।
पफ स्लीव्स डिजाइन (Puff Sleeves Design)
- इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है।
- अगर आप साटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो कुछ इस तरह की स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं।
- थोड़ा और डिजाइनर लुक देने के लिए आप इसमें नेट के फैब्रिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- इस तरह की स्लीव्स को हाइलाइट करने के लिए कोशिश करें कि हेयर स्टाइल में स्लीक हेयर में ही कुछ स्टाइल करें।
- ऐसा करने पर आपके ब्लाउज की स्लीव्स बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाई देंगी।