करवा चौथ पर ट्राई करें ये स्टाइलिश सिल्क साड़ी, इन ऐक्ट्रेस के लुक को करें रीक्रिएट
सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत काफी अहम होता हैं। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हर महिलाएं यही चाहती है कि वह इस दिन सबसे सुंदर और यूनिक दिखें, जिसके लिए वह खूब तैयारियां करती हैं, और अच्छी तरह से सजती संवरती हैं।
ज्यादातर महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में सिल्क की साड़ियां हर जगह बेहद खूबसूरत और यूनिक नजर आती हैं। इनसे महिलाओं को क्लासी लुक भी मिलता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ एक्ट्रेस के सिल्क साड़ी में लुक जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं, और करवा चौथ में दिखेंगी सबसे स्टिनंग।
चंदेरी सिल्क साड़ी
पैठानी सिल्क साड़ी
कांचीपुरम सिल्क साड़ी
प्योर मलबरी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी