करवा चौथ पर ट्राई करें ये स्टाइलिश सिल्क साड़ी, इन ऐक्ट्रेस के लुक को करें रीक्रिएट

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत काफी अहम होता हैं। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हर महिलाएं यही चाहती है कि वह इस दिन सबसे सुंदर और यूनिक दिखें, जिसके लिए वह खूब तैयारियां करती हैं, और अच्छी तरह से सजती संवरती हैं।

ज्यादातर महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में सिल्क की साड़ियां हर जगह बेहद खूबसूरत और यूनिक नजर आती हैं। इनसे महिलाओं को क्लासी लुक भी मिलता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ एक्ट्रेस के सिल्‍क साड़ी में लुक जिन्‍हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं, और करवा चौथ में दिखेंगी सबसे स्‍टिनंग।

चंदेरी सिल्क साड़ी

chanderi silk saree

पैठानी सिल्क साड़ी

madhuri dixit saree look

कांचीपुरम सिल्क साड़ी

hina khan saree look

प्योर मलबरी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *