करवा चौथ में पहनना चाहती हैं अगर पिंक साड़ी, तो श्रद्धा आर्या से लें टिप्स

करवा चौथ में पहनना चाहती हैं अगर पिंक साड़ी, तो श्रद्धा आर्या से लें टिप्स

करवा चौथ का पर्व हर सुहागन के लिए बहुत अहम होता है। महिलाएं इस दिन खास दिखने के लिए हफ्तों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देती हैं। वह कपड़ों से लेकर फुटवियर तक हर चीज डिजाइनर चुनना चाहती हैं।

ज्यादातर महिलाएं इस खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस करवा चौथ में साड़ी पहनने की सोच रही हैं,  तो इस बार आपको श्रद्धा आर्या की ये पिंक कलर  डिजाइनर साड़ी लुक को रीक्रिएट करना चाहिए।

डार्क पिंक सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी तो हमेशा ही क्लासी लुक देता है। ऐसे में आप करवा चौथ में श्रद्धा आर्या का यह लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी देखने में बेहद सोबर दिखाई देती है। आप इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्‍लाउज कैरी करें। साथ ही हेयरस्‍टाइल में लो बन बनाएं। अगर आप के बाल पतले हैं, तो कोशिश करें बन को गजरे की मदद से अच्छी तरह से कवर कर दें जिससे बन थोड़ा हैवी दिखे।

pink silk saree

पिंक फ्लोरल डिजाइन साड़ी

फ्लोरल डिजाइन का ट्रेंड हमेशा फैशन में रहता है। इसलिए मार्केट में आपको साड़ी से लेकर लहंगे तक में फ्लोरल डिजाइन आसानी से मिल जाएगा। अगर आप करवा चौथ के दिन सिंपल के साथ अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं, तो आपको श्रद्धा आर्या के इस लुक को जरूर ट्राई करना चाहिए। आप इसके साथ श्रद्धा की तरह पफ ब्लाउज कैरी करें। साथ ही मेकअप में आप लिप्स के लिए न्यूड, पिंक या मौव शेड यूज कर सकती हैं।

ध्यान रहें कि आप ज्वैलरी में केवल इयररिंग्स ही पहनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखाई देगा।

pink floral saree for karwa chauth

पिंक शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी को खूब पसंद किया जाता है। यह साड़ी काफी हल्की होती है। इसलिए आप इसे आसानी से पहन सकती हैं। आप इसके साथ गोल्डन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल में आप बालों को ओपन रखें।

shiffon saree design

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *