कम हाइट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां

कम हाइट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट साड़ी कौन-सी होगी, आइए आपको इस आर्टिकल में हम बताएं।

साड़ी एक ऐसा अटायर है जिसमें हर महिला बहुत सुंदर लगती है। आप इसमें पारंपरिक और मॉर्डन दोनों लुक कैरी कर सकते हैं। यह इतने रंगों में, इतने पैटर्न और स्टाइल्स में आती हैं कि खूबसूरत साड़ियां चुनना मुश्किल हो जाता है। वहीं बात जब कम हाइट वाली महिलाओं की आती है, तो साड़ी पहनने में इसलिए हिचकिचाती हैं, क्योंकि साड़ी वह ज्यादा छोटी लगती हैं।

लेकिन ऐसा है नहीं, अगर आप सही साड़ी चुनेंगी और उसे सही ढंग से साड़ी पहनेंगी तो आप भी साड़ी में गॉर्जियस और लंबी दिखेंगी। जब आप अपने लिए साड़ी चुनें तो उसका फैब्रिक, रंग, पैटर्न और स्टाइल को बहुत ध्यान से चुनना चाहिए। आइए आज आपको हम बताते हैं कि छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट साड़ी कौन-सी हैं।

साड़ी में लंबा और पतला या छोटा और भारी दिखना आपके हाथ में है। साड़ी पहन कर आप कैसी दिखेंगी? साड़ी के कपड़े, ड्रेपिंग और एक्सेसराइजिंग पर निर्भर करता है। हम किसी पार्टी में साड़ी पहनकर जाएं या वैसे ही इसे पहनें, हम हमेशा इसमें खूबसूरत दिखना चाहते हैं। छोटी लड़कियों के लिए जॉर्जेट, शिफॉन और लाइटवेट सिल्क की साड़ियां बेस्ट चॉइस हैं। लेकिन यह फैब्रिक ही क्यों बेस्ट हैं, आइए विस्तार से जानें।

छोटी हाइट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां

लाइटवेट सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क, आर्ट सिल्क और असम सिल्क साड़ियां आपकी अलमारी में सबसे ग्लैमरस पीस में से एक हो सकती हैं। हैवीवेट सिल्क की साड़ियां आपके लिए अच्छी नहीं हैं। ऐसी साड़ियां आपको हैवी और छोटा दिखाती हैं, वहीं लाइटवेट सिल्क साड़ियां आपके शरीर पर कसकर बैठती हैं और आपको स्लिमर और लंबी दिखती हैं। आप पेपर सिल्क, मूगा, बोमकाई आदि लाइटवेट साड़ियों को चुन सकती हैं।

शिफॉन साड़ी

शिफॉन फैब्रिक भी बहुत लाइट होता है और यह साड़ियां आपकी अलमारी में जरूर होनी चाहिए। यह आपके फिगर से चिपके रहता है और अगर आप हैवी हैं और हाइट छोटी है, तो फिर यह फैब्रिक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। शिफॉन साड़ी गर्मियों के लिए भी एकदम परफेक्ट है, क्योंकि यह हल्का और काफी एयरी होता है।

जॉर्जेट साड़ी

अगर आप शिफॉन साड़ी में उतना कंफर्टेबल न महसूस करें तो फिर आपको जॉर्जेट की साड़ियों के लिए जाना चाहिए। यह साड़ी ऐसी महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकती हैं, जो ज्यादा हैवी और कम हाइट की होती हैं। जॉर्जेट की साड़ी शिफॉन की साड़ी की तुलना में अधिक सही तरीके से फिट होती हैं, यह कर्व को खूबसूरत तरीके से दर्शाती और भारी दिखने का कोई इल्यूजन न क्रिएट करते हुए आपको लंबा दिखाने में मदद करती है। यह भी गर्मियों के लिए बेहतर चॉइस है और सही मायनों में शिफॉन से ज्यादा ड्यूरेबल होती है।

छोटे प्रिंट वाली साड़ी

जिन महिलाओं को प्रिंटेड साड़ियां पसंद हैं, उन्हें इस टाइप की प्रिंटेड साड़ियां पहननी चाहिए। अगर आपका वजन  ज़्यादा है, तो प्रिंटेड सदियों में आपका वेट भी आसानी से छुप जायेगा। अगर आप बड़ी प्रिंट की साड़ी पहनेंगी तो आप उसमे डूब जाएँगी और आपकी हाइट काम लगेगी।

साटन साड़ी

साटन की साड़ियां बॉडी पर अच्छे से चिपक कर आती हैं, इसलिए यह साड़ियां भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। साटन सदियों को डार्क कलर में चूज़ करें।

प्लेन साड़ी

यदि आपकी हाइट काम है तो लम्बाई का इफ़ेक्ट दिखने का लिए आपको प्लेन साड़ी ट्राई करना चाहिए। प्लेन साड़ी के साथ आप मैचिंग कलर का ब्लाउज़ पहने, ताकि मोनोटोन लुक क्रिएट हो और आप ऊपर से लेके नीचे तक लम्बी दिखें। आप फोटो में नेहा कक्कर को देख सकती हैं उन्होंने अपनी हल्दी फंक्शन के लिए एक ही कलर के येल्लो ब्लाउज और साड़ी को पेअर किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *