Sharara Suit Designs: वेडिंग सीजन में ट्राई करें शरारा सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस
Sharara Suit Design: अप-टू-डेट कौन नहीं दिखना चाहता है। बात अगर ट्रेडिशनल ऑउटफिट की करें तो आजकल कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। वहीं आजकल हम और आप हैवी ऑउटफिट के लिए सूट को भी बेहद पसंद कर रहे हैं, लेकिन अगर आप उस सिंपल सूट से बोर हो गई हैं तो आप शरारा सूट (Sharara Suit) को ट्राई कर सकती हैं।
शार्ट अनारकली के साथ शरारा (Short Anarkali Sharara)
अगर आप क्लासी लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह की गोल्ड फॉयल प्रिंट को चुन सकती हैं। आप चाहें तो इसे लोकल डिजाइनर की मदद लेकर रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।
फ्लोरल नेट शरारा (Floral Net Sharara)
ऐसा डिजाइन खासकर लंबे कद वाले बॉडी टाइप पर खिलकर नजर आता है।
कटदाना वर्क शरारा (Cutdana Work Sharara)
एम्ब्रॉयडरी वर्क कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस तरीके का वर्क एवरग्रीन रहता है। बता दें कि ऐसा डिजाइन हर तरह के बॉडी टाइप को आसानी से सूट करता है।
मिरर वर्क शरारा (Mirror work Sharara)
अगर आप मेहँदी फंक्शन के लिए ऑउटफिट सोच रही हैं, तो आप इस तरह का मिरर वर्क शरारा ट्राई कर सकती हैं। यह दिन के मेहँदी फंक्शन में बहुत ही चमकदार और आकर्षक लगेगा।