राजकुमारी जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करें ये नेकलेस डिजाइन

आप सिंपल से लेकर हैवी साड़ी तक के साथ नेकलेस के ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि नेकलेस हमारे पूरे लुक को बदल देता है। इसलिए नेकलेस का शौक महिलाओं में सबसे ज्यादा होता है। कई महिलाओं के वॉर्डरोब में केवल नेकलेस ही मिलते हैं।

क्या आप केवल नेकलेस पहन राजकुमारी  लुक पाना चाहती हैं? तो इसके लिए नेकलेस के ये डिजाइन देखें। आज हम आपके लिए ऐसे नेकलेस के डिजाइन लेकर आए हैं जो आपकी साड़ी के साथ खूब जंचेंगे।

जड़कन वर्क नेकलेस

jadkan necklace design

पिंक ड्रॉपिंग नेकलेस डिजाइन

dropping necklace design

 

ट्रेडिशनल ज्वेलरी

traditional necklace design

स्टडेड चोकर सेट

पेस्टल मीनाकारी सेट

हैवी जेमस्टोन चोकर ज्वेलरी

ग्रीन कुंदन वर्क चोकर सेट

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप नेकलेस खरीद रही हैं तो फेस कट पर भी ध्यान दें। गलत नेकलेस डिजाइन से भी आपका लुक खराब हो सकता है।
  • नेकलेस के साथ हेयरस्टाइल का भी खास ध्यान रखें। डिजाइन के हिसाब से ही हेयरस्टाइल चुनें।
  • अपने आउटफिट के अनुसार ही नेकलेस चुनें। जैसे अगर आप हैवी डिजाइन की ड्रेस पहन रही हैं तो सिंपल नेकलेस डिजाइन चुनें।
  • ओकेशन के हिसाब से नेकलेस खरीदें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *