प्लेन कुर्ती में लगना चाहती हैं स्टाइलिश तो कॉलर के ये डिजाइंस रहेंगे परफेक्ट

आजकल हर उम्र की महिलाएं कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। रोजाना से लेकर किसी छोटे बड़े फंक्शन तक के लिए महिलाएं इसे तरह-तरह से स्टाइल करती हैं। बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की करें तो वैसे कुर्ती की काफी वैरायटी नजर आएगी।

अब बात आती है इसके लिए नेक डिजाइन की, तो आपको बता दें कि आजकल कॉलर स्टाइल डिजाइन काफी चलन में है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कॉलर नेक वाली कुर्ती के कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप किसी भी तरह की कुर्ती के साथ बनवा सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

वी-नेक बैन कॉलर

इस तरह का डिजाइन बेहद सिंपल और क्लासी नजर आ रहा है। इस तरह का डिजाइन आप प्लेन से लेकर फैंसी कुर्ती तक के साथ बनवा सकती हैं। ऐसे डिजाइन में आपको नार्मल के अलावा भी काफी और तरह के कॉलर स्टाइल आसानी से मिल जाएंगे, जैसे कि चाइनीज कॉलर।

v neck ban collar

सिंपल चाइनीज कॉलर

इस तरह का कॉलर डिजाइन काफी कॉमन है, लेकिन अगर आप इसे फ्रिल स्टाइल कुर्ती के साथ चुनती हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

chinese collar

साइड नेक डिजाइन

दिखाई गई तस्वीर के अनुसार वैसे तो ये डिजाइन एक टॉप पर बना है, लेकिन आप इसे अपनी कुर्ती के लिए भी बनवा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन को आप स्टाइलिश लुक देने के लिए बटन की जगह पर डोरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

side neck design

सिंपल कॉलर डिजाइन

वैसे तो ये काफी सिंपल कॉलर है, लेकिन इसे बनवाते समय आपको अपने चेहरे के साइज और शेप का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर आपका चेहरा छोटा है तो कॉलर का साइज आप छोटा ही चुनें अन्यथा अगर आप बड़े साइज का कॉलर चुनती हैं तो आपका लुक अजीब नजर आने लगेगा।

collar design simple

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *