सिंपल कुर्ती की शान बढ़ाएंगे फुलकारी दुपट्टे के ये डिजाइंस

यदि आप त्‍यौहार के लिए डिजाइनर हैवी फुलकारी दुपट्टे तलाश रही हैं, तो हम आज आपको कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे और आपको बेस्‍ट फेस्टिव लुक देंगे।

घनी एम्‍ब्रॉयडरी वाले फुलकारी दुपट्टे (Heavy Phulkari Dupatte)

बाजार में आपको हैंड एम्‍ब्रॉयडरी और मशीन एम्‍ब्रॉयडरी, दोनों ही तरह के दुपट्टे मिल जाएंगे। इनमें आपको घनी एम्‍ब्रॉयडरी भी मिल जाएगी। मगर दिखने में ज्‍यादा खूबसूरत दुपट्टे वही लगते हैं, जिन पर हाथ से एम्‍ब्रॉयडरी की गई होती है। आपको इस तरह के फुलकारी दुपट्टों में चेक, बेल, फूल पत्‍ती और कंटेम्‍प्ररी डिजांस भी मिल जाएंगी।

 

मिरर वर्क वाले फुलकारी दुपट्टे (Mirror Work Phulkari Dupatte)

मिरर वर्क आजकल खूब चलन में है, फुलकारी दुपट्टों में भी इस वर्क को खूब देखा जाता है। मिरर वर्क होने से फुलकारी दुपट्टों को और भी ज्‍यादा हैवी लुक मिलता है।

phulkari dupatta style

मल्टीकलर फुलकारी दपट्टे (Multicolour Phulkari Dupatte)

अगर आप सिंपल कुर्ती के साथ हैवी और कलरफुल फुलकारी दुपट्टे की तलाश में हैं, तो आपको यह तस्‍वीर जरूर देखनी चाहिए। इस तरह के फुलकारी दुपट्टे आपको बाजार में कई रंग और वैरायटी में मिल जाएंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *