ऑर्गेंजा साड़ी पहनना पसंद है तो बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से लें सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स
गर्मी के मौसम में हल्के, सूदिंग कपड़े पहनना हर कोई पसंद करता है। साड़ी लवर्स भी इस मौसम में हेवी साड़ी लुक क्रिएट करने की जगह ऐसी साड़ियां स्टाइल करना पसंद करती हैं जो हल्की, मैनेजेबल और आंखों को अच्छी लगे। ऑर्गेंजा की साड़ियां इस लिहाज से परफेक्ट होती हैं। अगर आप भी ऑर्गेंजा पहनने का मूड बना रही हैं या इस तरह की साड़ियां अपने कलेक्शन मे ऐड करना चाहती हैं, तो सेलेब्स के इन ऑर्गेंजा साड़ी लुक्स से ले सकती हैं स्टाइलिंग आइडिया।
पेस्टल शेड की मल्टीकलर सूदिंग साड़ी
फ्लोरल प्रिंट से पाएं फेमिनिन लुक
डार्क ऑर्गेंजा साड़ी में दिखाएं बोल्ड लुक
मौनी रॉय की हैंड पेंटेड सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
शिल्पा शेट्टी की वाइट ऑर्गेंजा साड़ी