इस करवा चौथ ओपन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई करें ये हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी अप्सरा

लगभग सभी महिलाओं को तैयार होना पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह की शॉपिंग भी करती हैं। अगर करवाचौथ की बात करें तो उस दिन के लिए महिलाएं जरूरत से ज्यादा उत्सुक नजर आती हैं। जैसे मेकअप करने से आपका लुक बेहतर दिखाई देता है, ठीक उसी तरह से सही हेयर स्टाइल आपका लुक कंप्लीट करता है। लेकिन इसके लिए भी हेयर स्टाइल को सही तरीके से सजाना भी जरुरी होता है।

इस करवा चौथ ओपन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई करें ये हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी अप्सरा

आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसी हेयर एक्सेसरीज जिन्हें आप ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

मोती वाले बीड्स हेयर एक्सेसरीज (Pearl Design Hair Accessories)

अगर आप सिंपल और सोबर डिजाइन पसंद करती हैं तो इस तरीके का हेयर एक्सेसरी आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

Pearl Design Hair Accessories

चैन डिजाइन वाला हेयर एक्सेसरीज (Chain Design Hair Accessories)

चैन स्टाइल वाला हेयर एक्सेसरीज आप किसी बड़े फंक्शन या शादी के लिए ही ट्राई करें। ये फूल वाली चैन एक्सेसरीज देखने में बेहद हैवी दिखाई देती हैं। आप इस तरह की हेयर एक्सेसरीज के साथ बालों को कर्ल्स कर सकती हैं।

Chain Design Hair Accessories

ब्रोच डिजाइन हेयर एक्सेसरीज (Brooch Design Hair Accessories)

इस तरह की हेयर एक्सेसरीज देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है। ऐसा ब्रोच आप साड़ी से लेकर लहंगे या गाउन तक किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। आप बिची वेव कर्ल्स के साथ इस तरह के ब्रोच को स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह के ब्रोच को थोड़ा साइड में भी लगा सकती हैं।

Brooch Design Hair Style

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *