तीज पर लगाएं यह सुन्दर मेहँदी डिज़ाइन्स
अगर तीज पर हाथो में मेहंदी न लगी हो तो श्रृंगार अधूरा सा लगता है। व्रत या त्यौहार पर मेहँदी लगाना अत्यधिक शुभ माना जाता है। तो कैसा मेहंदी डिज़ाइन लगाए की आपकी हाथ की सुंदरता बढ़ जाये और तीज के अवसर का ये रिवाज भी पूरी हो जाए। अगर आईडिया नहीं मिल रहा है तो इन डिज़ाइन को देखें-
इन मेहँदी डिज़ाइन में गुलाब और मोर बनाया गया जिसे हिन्दू धर्म बेहद शुभ माना जाता है। तीज के इस व्रत पर अपने हाँथो को सजाये इन खूबसूरत स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन से।
One Comment