करवा चौथ पर पहनें मीनाकारी वाली खूबसूरत चांदी की पायल

करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है और इस पर्व के लिए हर महिला पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है। खासतौर पर इस पर्व में महिलाएं अपने लिए नए कपड़े और गहने खरीदती हैं। गहनों की बात की जाए तो पायल पहनने का शौक लगभग हर महिला को होता है। धार्मिक लिहाज से भी इसका बड़ा महत्व है। ऐसे में करवा चौथ पर पायल के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा ही रह जाता है।

बाजार में आपको पायल की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। मगर मीनाकारी वाली चांदी की पायलों का क्रेज महिलाओं में कभी कम नहीं होता है। ट्रेडिशनल लुक वाली इन पायलों में भी अब बहुत सारे ट्रेंडी डिजाइंस आने लगे हैं और यह पहले से काफी खूबसूरत भी नजर आने लगी हैं।

मीनाकारी पायल डिजाइंस

मोर डिजाइन वाली पायल 

meenakari chandi payal designs for ladies

हैवी पायल डिजाइन

Silver Payal

स्टोरी टेलिंग पायल डिजाइन 

payal collection

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी और पायल की डिजाइंस पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें FashionQween से।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *