हल्के वज़न के शुद्ध गोल्ड नेकलेस डिज़ाइन्स
महिलाओं को सजने सवरने में गहनों की ज़रूरत पड़ती है। जिसमे गोल्ड नेकलेस अक्सर महिलाएं अपने गले में पहनती हैं। पर कई बार गहनों का वजन काफी होता है, जिसकी वजह से उन्हें पहन कर काफी असहज महसूस होता है। ऐसे में हल्के नेक वियर आप अपने लिए खरीद सकती हैं। इनमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार कारीगरी वाले डिजाइन मिल जाएंगे। आईडिया के लिए हमने आपको कुछ डिज़ाइन्स दिखाए हैं जिन्हे आप ट्राई कर सकती हैं।
यह सभी लाइट वेट गोल्ड नेकलेस हैं जिन्हे आप डेली वियर या सिंपल ओकेज़न पर पहन सकती हैं। लाइट वेट गोल्ड नेकलेस देखने में आकर्षक और एलिगेंट लगते हैं।