लहंगे में लगाएं लटकन की ये डिजाइंस, टिक जाएंगी आप पर सबकी निगाहें
आपको अपने लहंगे के हिसाब से बाजार में लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपने लहंगे के फैब्रिक से मैच करते हुए फैब्रिक से लहंगे की लटकन बनवा सकती हैं। यदि आपको सेम फैब्रिक की लटकन न मिले, तो आप इन्हें लहंगे के हिसाब से टेलर से कस्टमाइज भी करा सकती हैं। आज हम आपको लहंगे की लटकन के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप रीक्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : 10 डिज़ाइनर ब्लाउज बैक डिज़ाइन्स जो अपने पहले नहीं देखे होंगे
यह भी पढ़ें : देखिए साड़ी ब्लाउज़ के सुन्दर लटकन डिज़ाइन