Latest Net Blouse Designs |नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन

Latest Net Blouse Designs : स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव करते रहते हैं। आजकल साड़ी को भी स्टाइल करने के काफी अलग-अलग तरीके इंटरनेट पर आपको देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि साड़ी को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के लिए आजकल नेट के ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है।

कई बार आप और हम अपनी साड़ी के हिसाब से सही तरह की साड़ी को चुनते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं, जिसके कारण हमारा लुक भद्दा नजार आने लगता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे नेट के ब्लाउज के डिजाइन जिन्हें आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ कर सकती हैं स्टाइल। Latest net blouse designs

स्क्वायर नैक ब्लाउज़ (Square neck net blouse)

देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी क्लासी नजर आता है। बता दें कि इस तरह ब्लाउज आप हैवी साड़ी से लेकर सिंपल साड़ी तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

square neck net blouse

स्वीटहार्ट नैक ब्लाउज़  (Sweetheart neck blouse)

सिंपल और सोबर डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ थोड़ी चिपकने वाली साड़ी ज़्यादा अच्छी लगेगी जैसे साटन, जॉर्जेट, शिफॉन, नेट एम्ब्रॉइडर्ड या फिर ऑर्गेंजा साड़ी।

sweetheart neck net blouse

यह भी देखें : Stylish sweetheart neck blouse 2023 | स्टाइलिश स्वीटहार्ट नैक ब्लाउज

येलो बोट नैक ब्लाउज़ (Yellow boat neck blouse)

boat neck net blouse

boat neck net blouse

चाइनीज़ कालर नैक ब्लाउज़ (Chinese collar neck blouse)

अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। साथ ही इसके लिए आप थ्रेड वर्क वाले नेट का इस्तेमाल करें। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन खासकर बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है।

chinese collar net blouse

हाई नैक ब्लाउज़ (High neck blouse)

अगर आप ठण्ड के मौसम में कोई फंक्शन अटेंड करने वाली हैं तो इस तरह का हाई नैक ब्लाउज़ एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह डिज़ाइन बहुत स्टाइलिश और डिफरेंट लगता है।

high neck net blouse

 

high neck net blouse

जरूर पढ़ें : देखिए सब्यसाची के लेटेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़ कलेक्शन

 

प्लीटेड नैक ब्लाउज़ (Pleated neck net blouse)

हाई नैक ब्लाउज़ में आप चाहें तो नेट को इस तरह प्लेट स्टाइल में भी बनवा सकती हैं।

high neck net blouse

high neck blouse

ओफ्फ्सोल्डर नेट ब्लाउज (Offshoulder net blouse)

अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनने में कम्फर्टेबले नहीं हैं तो आप इस तरह से उसमे नेट लगवा सकती हैं। इससे आपके ब्लाउज़ को एक नया और स्टाइलिश लुक मिल जायेगा। यह डिज़ाइन आप अपने किसी पुराने ब्लाउज़ में भी बनवा सकती हैं। इससे आपके पुराने ब्लाउज़ को एक नया लुक मिल जायेगा।

offshoulder blouse

आप चाहें तो यहाँ दिखाई गयी डिज़ाइन्स टेलर से बनवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें। Click here to shop online

यह भी पढ़ें :

कुर्ति को स्टाइल करने के 10 नए अलग तरीके

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें यह कार्डिगन स्वेटर 

सूट बॉटम के यह डिज़ाइन्स आपके लुक में डाल देंगे जान

ऑनलाइन खरीदें यह सुन्दर अनारकली सूट अंडर 1000 रुपये में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *