इन लेटेस्ट नेक डिजाइन से दें सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक
सिंपल राउंड नेक कुर्ती से बोर हो चुकी हैं? तो कुर्ती को न्यू और क्लासी लुक देने के लिए ट्राई करें यह सुन्दर कुर्ती नेक डिज़ाइन्स।
बटन नेक डिज़ाइन
कीहोल नेक डिज़ाइन
कीहोल नेक डिज़ाइन बहुत स्मार्ट लुक देता है। इस नेक डिज़ाइन में बटन डिटेलिंग भी दी रहती है, जिसे कुर्ती पहनते वक़्त आप खोल सकती है।
राउंड विद वी-कट नेक डिज़ाइन
यह नेक डिज़ाइन फॉर्मल कुर्तियों पर बहुत बढ़िया लगता है।
एम्ब्रॉइडर्ड वी-नेक डिज़ाइन
यह वी नेक डिज़ाइन में मल्टीकलर एम्ब्रायडरी की गयी है जो वाइट कुर्ते के साथ बेहद खूबसूरत लग रही है।
टिअर ड्राप नेक डिज़ाइन
इस नेक डिज़ाइन में बूँद का डिज़ाइन बना है जिसके बॉर्डर पर एम्बेलिशमेंट का काम किया हुआ है।
एसिमेट्रिक बटन नेक डिज़ाइन
इसमें नेक को असिमेट्रिक लुक देने के लिए साइड बटन के साथ थ्रेड वर्क किया गया है।
हाफ कॉलर नेक डिज़ाइन
इसमें बकरम की सहायता से राउंड शार्ट कॉलर डिज़ाइन बनाया जाता है।
प्लेट नेक डिज़ाइन
इस डिज़ाइन में नेक पर शार्ट प्लीटेड पैटर्न बना है, जो कुर्ती के लुक को एनहान्स करता है।
पीटर पैन नेक डिज़ाइन
पीटर पैन नेक डिज़ाइन में कॉलर डिज़ाइन होती है मगर यह किसी भी शेप की हो सकती है। यह डिज़ाइन कॉलर नेक से थोड़ी अलग होती है क्यूंकि इसमें कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि कॉलर नेक में बकरम का इस्तेमाल किया जाता है।
कॉलर नेक डिज़ाइन
हाई नेक डिज़ाइन
हैघ नेक डिज़ाइन को बंद गाला डिज़ाइन भी कहते हैं। इसमें बकरम की मदद से गले पर राउंड कॉलर पैटर्न बनाया जाता है।
स्काल्लोप नेक डिज़ाइन
यह नेक डिज़ाइन बहुत ही फेमिनिन लुक देता है। इसे आप सिंपल पलाइन कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए बनवा सकती हैं।
कैसा लगा आपको यह कुर्ते नेक डिज़ाइन्स? Comments में बताएं।
One Comment