साड़ी के साथ ‘लाख के कड़े’ के ये डिजाइंस आपके एथनिक लुक में लगा देंगे चार चांद
साड़ी के साथ अगर आप लाख के कड़ों के डिजाइनर विकल्प तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
साड़ी के साथ ‘लाख के कड़े’ के ये डिजाइंस आपके एथनिक लुक में लगा देंगे चार चांद
हर महिला को सजने संवरने का शौक होता है और बिना चूड़ियों के महिलाओं का श्रृंगार पूरा नहीं होता है। जब बात चूड़ियों की आती है, तो लाख के कड़ों का जिक्र जरूर होता है। यह कड़े दिखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, साथ ही इनसे कई परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं।
आपको बता दें कि लाख के कड़े पहनना राजस्थानी कल्चर का हिस्सा है। यह कड़े रंग-बिरंगे तो होते ही हैं, साथ ही इन पर मोती, नग, क्रिस्टल, स्टोन, बीड्स और जरी का काम भी किया जाता है, जो इन कड़ों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं।
लाख के सिंपल कड़े
लाख के सिंपल कड़ों को आप किसी भी सिंपल शिफॉन, कॉटन या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के कड़ों के साथ आप कांच की सिंपल चूड़ी भी पहनती हैं,तो डिजाइनर लुक आता है। बेस्ट बात तो यह है कि आप अपनी साड़ी से बिल्कुल मैच करते हुए कड़े भी खरीद सकती हैं। कांच की चूड़ी के अलावा आप लाख के कड़ों के साथ मेटल या फिर लाख की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
लाख के जड़ऊ कड़े
लाख के जड़ाउ कड़े भी बाजार में आपको खूब मिल जाएंगे। ये पार्टी वियर होते हैं और इस तरह के कड़ों को आप किसी भी हैवी साड़ी या पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। लाख के जड़ऊ कड़ों के साथ आप डिजाइनर कांच की चूड़ी भी पहन सकती हैं और चाहें तो बिना चूड़ी के भी आप ये कड़े पहन सकती हैं। आपको बता दें कि अब लाख के जड़ऊ कड़ों की डिजाइन में लटकन स्टाइल कड़े भी आने लगे हैं।
लाख के कुंदन कड़े
यह कड़े बहुत शाइनिंग लुक देते हैं। किसी त्यौहार या व्रत पर आप इन कड़ों को पहनेगी तो बहुत सुन्दर लगेंगी। इन कड़ों के सिंपल प्लैन कांच की चूड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
लाख के मोती वाले कड़े
ये पार्टी वियर होते हैं और इस तरह के कड़ों को आप किसी भी हैवी साड़ी या पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। लाख के जड़ऊ कड़ों के साथ आप डिजाइनर कांच की चूड़ी भी पहन सकती हैं और चाहें तो बिना चूड़ी के भी आप ये कड़े पहन सकती हैं।
लाख के नग वाले कड़े