कुर्ती के साथ पैन्ट्स के ये डिजाइन बदल देंगे आपका पूरा लुक
कुर्ती के साथ पैन्ट्स को स्टाइल करने के लिए आपको केवल थोड़ा क्रिएटिव होने की जरूरत पड़ती है।
हर महिला स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे हर छोटी-बड़ी चीज पर खास ध्यान देती हैं। ज्यादातर महिलाएं सिंपल कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप अपनी सिंपल कुर्ती को भी अब स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुर्ती के साथ पैन्ट्स के डिजाइन में थोड़ा बदलाव करना होगा। ऐसा करने पर आपका सिंपल सा लुक भी स्टाइलिश दिखाई देने लगेगा।
इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे है सिंपल कुर्ती के साथ पैन्ट्स के कुछ डिजाइन जिन्हें स्टाइल करके आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देने लगेगा।
मोतियों वाले डिजाइन की पैन्ट्स (Pearl Work Pants With Kurti)
अगर आपकी कुर्ती बिल्कुल प्लेन है तो आप कुछ इस तरह से मोतियों की मदद लेकर अपनी सिंपल पैन्ट्स को सजा सकती हैं। इस तरह के मोती आपको टेलर मटेरियल की दूकान से आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही आप इस तरह के मोती अपनी प्लेन कुर्ती पर भी लगा सकती हैं और चाहे तो दुपट्टे को भी मोतियों से सजा सकती हैं। देखने में ये बेहद सोबर दिखाई देता है, लेकिन जब आप इस तरह के लुक को डेली वियर में कैरी करेंगी तो आपका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देने लगेगा।
सेमी-सर्कल डिजाइन वाली पैन्ट्स (Circle Design Pants With Kurti)
अगर आपकी पहनी हुई कुर्ती थोड़ी भी वर्क वाली है तो आप इस तरह की पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी टेलर की मदद लेनी होगी। साथ ही आप चाहे तो इस तरह के कोई और डिजाइन वाली पैन्ट्स को भी चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ वैसे तो आप किसी भी तरह की पैन्ट्स को किसी भी तरह की कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं, लेकिन आप चाहे तो इस तरह की पैन्ट्स को सूट के साथ पैन्ट्स बनवाते समय भी चुन सकती हैं।
पैटर्न और लैस वर्क वाली पैन्ट्स (Pattern And Lace Work Pants Design With Kurti)
अगर आपके पास कुर्ती का कपड़ा बच गया है तो आप कुछ इस तरह से अपनी पैन्ट्स में उसे इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप चाहे तो गोटा-पट्टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप और ज्यादा ताम-झाम सिंपल कुर्ती के साथ न करवाएं। इसके लिए आप चाहे तो किसी भी लोकल टेलर की मदद ले सकती हैं।
