इस करवा चौथ पहनें लाल रंग की ये सिंपल साड़ी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
लाल रंग सुहागन महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है। इसलिए इस करवा चौथ आपको लाल रंग की सिंपल साड़ी पहननी चाहिए।
सिंपल बॉर्डर डिजाइनर साड़ी
लाल बनारसी साड़ी
प्लेन लाल साड़ी एंड हैवी एम्ब्रायडरी ब्लाउज़
लाल लहरिया साड़ी
रेड मिरर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
रेड सेल्फ डिज़ाइन एम्ब्रायडरी नेट साड़ी
यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पहनें मीनाकारी वाली खूबसूरत चांदी की पायल