IIFA 2022: सारा अली से लेकर अनन्या पांडे ने दिखाया अपना ग्लेमरस लुक
IIFA 2022: सारा अली से लेकर अनन्या पांडे ने दिखाया अपना ग्लेमरस लुक
अबु धाबी में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्स काफी ग्लॅमरस लुक में नज़र आये। सेलिब्रिटीज अपने फैन्स के साथ इस इवेंट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। शनिवार को हुई इस इवेंट में सारा अली खान, अनन्या पांडे और जैकलीन ने जहां अपने लिए व्हाइट एथनिक चुना, वहीं नोरा फतेही, कृति सेनन, नरगिस फखरी और दिव्या खोसला कुमार ने स्टनिंग गाउन्स स्टाइल किया। आईये दिखाते हैं आपको इन सभी स्टार्स के यह ग्लॅमरस लुक्स।
अनन्या पण्डे ने पहनी सफ़ेद साड़ी
सारा ने स्टाइल किया सफ़ेद शरारा
नोरा फ़तेहि ने पहना ब्लू कलर का गाउन
कीर्ति सनन नज़र आई गोल्डन लेमन कलर गाउन में
दिव्या खोसला ने पहना रेड गाउन
जैकलीन ने पहनी सेल्फ ड्रेप साड़ी
ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैशन कंटेंट के लिए फॉलो करे fashionqween.com