बनारसी दुपट्टे को अपनी कुर्ती के साथ इस तरह करेंगी ड्रेप तो नहीं हटेंगी आप से किसी की नजरें

त्योहारों का मौसम आ रहा है और इस मौसम में हर महिला कुछ नया और स्टाइलिश एथनिक आउटफिट तलाशती है। लेकिन हर बार हर त्योहार पर नया आउटफिट खरीदना आसान नहीं होता। मगर आप केवल डिजाइनर बनारसी दुपट्टे की मदद से अपनी पुरानी कुर्ती को नया और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

बनारसी साड़ी की ही तरह बनारसी दुपट्टे भी महिलाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। अच्‍छी बात तो यह है कि बनारसी दुपट्टे बाजार में आप कम और ज्यादा दोनों दाम में मिल जाएंगे। इनमें बहुत सारी वैरायटी आती है। आप ऑनलाइन भी इन्‍हें अपनी कुर्ती के हिसाब से खरीद सकती हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं कि किसी तरह के बनारसी दुपट्टे आपकी किस तरह की कुर्ती के साथ अच्छे लगेंगे-

हरे रंग का बनारसी दुपट्टा

  • हरे रंग के बनारसी दुपट्टों को आप लाल, पीले और गुलाबी रंग की सिंपल सी कुर्ती के साथ ड्रेप कर सकती हैं।
  • हरे रंग के नॉन प्रिंटेड कुर्ते के साथ भी अगर आप सेम कलर का बनारसी कुर्ता पहनेंगी, तो बहुत अच्छा लुक आएगा।
  • आपको बाजार में लहरिया, बूंदी और बूटियों वाले हरे रंग के बनारसी दुपट्टे मिल जाएंगे। इन्हें आप कॉटन, रॉ सिल्क और शिफॉन की कुर्तियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के दुपट्टे आपको बाजार में 250 रुपए से 500 रुपए तक में मिल जाएंगे।
  • हरे रंग का बनारसी दुपट्टा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://amzn.to/3vagTxp

    लाल रंग के बनारसी दुपट्टे

    • लाल रंग को बहुत ही शुभ माना गया है। पूजा पाठ के समय भी लाल रंग का दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। आप वाइट, क्रीम, ब्लैक और ग्रीन कलर के साथ लाल रंग का बनारसी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
    • लाल रंग के दुपट्टे पर गोल्‍डन बूटियां या फिर सेल्‍फ डिजाइन वाले दुपट्टे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप इन्‍हें सफेद चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
    • शेडेड दुपट्टे आपको 500 रुपए से 1000 रुपए तक मिल जाएंगे और नॉर्मल बनारसी दुपट्टे आपको 250 रुपए से 500 रुपए तक मिल जाएंगे।
    • लाल रंग का बनारसी दुपट्टा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें –  https://amzn.to/3onCMp8

गुलाबी रंग का बनारसी दुपट्टा

  • गुलाबी रंग का बनारसी दुपट्टा आप सफ़ेद, ब्लैक, पीले आदि रंग की कुर्तियों के साथ पहन सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह रंग आप किसी फेस्टिवल, ऑफिस या फिर शादी किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के दुपट्टे बाजार में आपको 350 रुपए से लेकर 700 रुपए तक मिल जाएंगे।
  • गुलाबी रंग का बनारसी दुपट्टा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://amzn.to/3PSqQrl

अगर आप भी बनारसी दुपट्टा पहन कर खुद को परफेक्ट एथनिक लुक देना चाहती हैं, तो आपको भी ऊपर दिखाई गईं डिजाइंस को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *