पुरानी साड़ी से बनवाएं यह सुन्दर आउटफिट्स, ज़रूर देखें
अगर आपके पास कोई पुरानी साड़ी रखी है जिसे अब आप नहीं पहनती, या आपने ऐसी साड़ी खरीद ली है जो आपको पसंद नहीं तो आप saree reuse करके बहुत तरीके के नए मनपसंद आउटफिट्स बनवा सकती हैं। ऐसा करने से आपकी साड़ी भी यूज़ हो जाएगी और आपके पास एक नया ऑउटफिट भी रेडी हो जाएगा।
आज हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपनी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके एक नया ऑउटफिट सिल्वा सकती हैं। तो फिर देर किस बात की है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने अलग-अलग ऑउटफिट जो आप पुरानी साड़ी से बनवा सकती हैं। (Reuse Old Saree)
1.शरारा सूट
अगर आपके पास कोई जार्जेट साड़ी है जो अब पुरानी हो चुकी है तो आप उसको नीचे दिखाए गए स्टाइल में शरारा बनवा सकती हैं।

आप कॉटन की साड़ी का भी शरारा सिल्वा सकती हैं। शार्ट स्ट्रेट कुर्ती के साथ फ्लेयर वाला शरारा भी बहुत सुन्दर लगेगा।
2.सलवार कुर्ती
अगर आपके पास बनारसी साड़ी है या कोई भी साड़ी है, तो इस तरह का स्लीवलेस सलवार कुर्ती सिल्वा सकती हैं। अगर आप सलवार पहनना पसंद नहीं करती तो स्ट्रेट पैन्ट्स भी सिल्वा सकती हैं, जो देखने में काफी स्मार्ट लगता है।
3.लॉन्ग गाउन ड्रेस
अपनी साड़ी को यूज़ करके आप एक लॉन्ग गाउन ड्रेस भी बनवा सकती हैं। बस आपको यह ध्यान रखना है की बॉर्डर्स को नीचे घेर पर और स्लीव्स पर लगवाएं जिससे यह बिलकुल रेडीमेड गाउन की तरह लगेगा। आप चाहें तो निचे दिखाई गयी तस्वीर की तरह फ्रंट कट भी लगवा सकती हैं और उसको हाईलाइट करने के लिए दोनों कट पर बॉर्डर अटैच करवा सकती हैं।
4.क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट
अगर आपके पास कोई सिल्क साड़ी है जैसे बनारसी सिल्क साड़ी तो आप इसका सुन्दर सा क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसमें आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बस उपा सिंपल सा मनपसंद ब्लाउज़ स्टाइल में टॉप बनवाएं और नीचे स्कर्ट और आपका शादी पार्टी ऑउटफिट रेडी हो जाएगा। आप चाहें तो इसके साथ कोई कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा पेअर करके पहन सकती हैं जैसे गोल्डन, रेड, पिंक, येलो।
यह भी पढ़ें :
नए साल में ट्राई करें यह स्टाइलिश चिकनकारी सूट, एक ज़रूर होना चाहिए
ज़रूर ट्राई करें स्टाइलिश पिंक ब्लाउज डिज़ाइन्स | Pink Blouse Designs