साड़ी में दिखना है ग्रेसफुल, तो करिश्मा के साड़ी लुक से ले स्टाइलिंग टिप्स

90’s की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती है। एक्टिंग ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी लाखों लोग दिवाने है। चार्मिंग फेस और ग्लैमर्स अंदाज  से दिलों में राज करने वाली  करिश्मा का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है। वेस्टर्न हो या ट्रेडीशनल, उनका हर लुक स्टाइलिश होता है। चलिए एक्ट्रेस उनके बेस्ट साड़ी लुक पर डालते हैं एक नजर, जिससे आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

वाइट ऑर्गेंजा साड़ी

साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए आप करिश्मा से आइडिया लेना ना भूलें। वाइट ऑर्गेंजा साड़ी के साथ उन्होंने फैब्रिक बेल्ट और जैकेट वियर अपने लुक को यूनिक और डिफरैंट बना दिया था। अगर आप भी नए स्टाइल से साड़ी वियर करना चाहती है तो करिश्मा के इस लुक से कुछ आईडिया ले सकती है।

PunjabKesari

पीली सिल्क साड़ी

यहाँ करिश्मा कपूर ने पीली कांजीवरम सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज के साथ पहना है। यह कलर कॉम्बिनेशन वाकई बहुत खूबसूरत है।

येलो फ्लोरल साड़ी

करिश्मा कपूर ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी पहनकर भी खूब वाह-वाही लूटी थी। येलो कलर की हैंड-फ्लोरल प्रिंटेड जोर्जेट साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग बोट नेक ट्रेल ब्लाउज कैरी किया था। वेस्ट पर बेल्ट बांधकर साड़ी लुक को नया ट्विस्ट दिया गया।

PunjabKesari

 रेड-वाइट क्रेप साड़ी

करिश्मा कपूर की रेड, वाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन की क्रेप साड़ी को भी खूब पसंद किया गया। प्रिंटिड साड़ी के साथ करिश्मा ने ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना था, जिसमें नूडल स्ट्रैप्स दी गई थीं। इसके साथ स्टाइलिश इयररिंग्स पहना और रेड लिप लुक कैरी किया। 

PunjabKesari

ब्लैक साड़ी

करिश्मा ने ब्लैक कलर की साड़ी कैरी कर लोगों की धड़कनें बढ़ा दी थी। इस शियर फैब्रिक की साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया था। जिसका बैकलेस डिजाइन इसे बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रहा था। इस तरह का लुक आपके किसी भी पार्टी लुक काे ग्लैमरस बना सकता है।

PunjabKesari

मल्टीकलर साड़ी

भाई रणबीर की शादी में तो करिश्मा ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट ही लूट ली थी। मल्टीकलर बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में करिश्मा को जिसने देखा वह देखता ही रह गया।  साड़ी के साथ रेड-ऑरेंज ब्लाउज करिश्मा को रॉयल लुक दे रहा था। ब्लाउज की किनारी पर सिल्वर वर्क किया गया था।

PunjabKesari

पिंक सिल्क साड़ी

करिश्मा कपूर का पिंक सिल्क साड़ी लुक बहुत ही शानदार है। साड़ी के साथ लेयर्ड  ज्वेलरी ने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए थे। ये एथनिक लुक आप  किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती है। साड़ी के साथ आप पोटली बैग भी कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

 

फैशन से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स के लिए फॉलो करें  fashionqween.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *