एथनिक लुक में दिखाना चाहती हैं गॉर्जियस तो श्वेता तिवारी के इन लुक्स से लें टिप्स
अगर आप एथनिक आउटफिट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से टिप्स ले सकती हैं।
श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका फैशन सेंस किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है। वैसे तो श्वेता 41 साल की हो चुकी हैं, लेकिन खूबसूरती फैशन के मामले में कभी-कभी अपनी बेटी पलक तिवारी को भी टक्कर देती रहती हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
आजकल फ्लोरल प्रिंट ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी है, जिस पर रेड कलर के फ्लावर बने है। जिसके साथ उन्होंने रेड सिंपल ब्लाउज पहना है। हेयर स्टाइल में श्वेता ने बालों को ओपन रखा है। इस लुक में श्वेता ने न्यूड मेकअप किया है। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। साथ इसको पहन कर महिलाओं को क्लासी लुक भी मिलता है। ऐसे में अगर आप पार्टी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं तो आप श्वेता के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करें। साड़ी के बॉर्डर से मैच करती हुई ज्वेलरी पहनें।
एम्ब्रायडरी वाले लहंगा
इस लुक में श्वेता ने बेज कलर का हैवी एम्ब्रायडरी वाला लहंगा कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना है। श्वेता ने यह लुक स्मोकी ब्राउन आई मेकअप, न्यूड ब्राउन लिपस्टिक और ग्लॉसी बेस के साथ कंप्लीट किया है और ज्वेलरी में उन्होंने हैवी इयररिंग्स पहने है। बालों को श्वेता ने कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है। ऐसे में अगर आप एथनिक लुक में कुछ डिफरेंट ट्राई करने की सोच रही हैं, तो श्वेता के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करें।
शरारा सूट
श्वेता इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। आप आसानी से श्वेता के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लू कलर का शरारा सूट पहना है, जिसके साथ बालों को खुला रखा है। ज्वेलरी में श्वेता ने झुमके स्टाइल किए हैं और लाइट मेकअप किया है।