गुजराती स्टाइल सलवार कमीज में आप नजर आएंगी बेइंतहा खूबसूरत

त्योहारों का मौसम आ गया है। एक के बाद एक त्योहार आ रहे हैं, ऐसे में महिलाओं ने भी शॉपिंग करना शुरू कर दिया है। खासतौर पर गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के लिए महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही हैं क्योंकि ये दोनों ही त्योहार 1 हफ्ते से भी अधिक दिनों के लिए मनाए जाते हैं और इनमें हर दिन एक नया फेस्टिव लुक पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के परिधान और ज्वेलरी खरीदती हैं।

वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे एथनिक आउटफिट्स मिल जाएंगे, मगर सलवार सूट एथनिक लुक पाने के लिए एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। बाजार में आपको सलवार सूट के बहुत सारे डिजाइंस और पैटर्न मिल जाएंगे। मगर आज हम आपको गुजराती स्टाइल सलवार सूट डिजाइंस दिखाएंगे, जो फेस्टिवल के मौके पर आपको  बहुत ही अच्‍छा एथनिक लुक देगे।

शॉर्ट गुजराती कुर्तियां

  • आपको शॉर्ट गुजराती कुर्तियों में कॉटन, सिंथेटिक या फिर शिफॉन फैब्रिक में कुर्तियां मिलेंगी। इन्‍हें आप पजामी या फिर पैंट, ट्राउजर या जींस के ऊपर भी कैरी कर सकती हैं।
  • आमतौर पर आपको इस तरह की गुजराती कुर्तियों में हैवी प्रिंट्स या फिर रंग-बिरंगे पैच वर्क नजर आएंगे, जो कुर्तियों को बहुत ही डिफरेंट लुक देते हैं और भारी भी बनाते हैं।

चटक रंग और डिजाइन वाली गुजराती कुर्तियां

  • गुजराती कुर्तियों में आपको रेशम वर्क के साथ मिरर और सीप वर्क भी खूब देखने को मिलेगा, जो आपकी कुर्ती को डिजाइनर लुक देगा।
  • गुजराती सलवार कमीज की खासियत होती है कि आपको इसमें डोरी वर्क खूब देखने को मिलेगा, जो एथनिक लुक के साथ ही आपको स्टाइलिश अंदाज भी देगा।

gujarati salwar kameez designs

अंगरखा स्टाइल कुर्तियां

  • गुजराती सलवार सूट और कुर्तियों में आपको अंगरखा स्टाइल भी खूब देखने को मिलेगा। यह ट्रेडिशनल गुजराती अंदाज है, जो फेस्टिवल के मौके पर आप पर खूब जंचेगा।
  • अंगरखा स्टाइल कुर्तियों या सलवार सूट में यदि आप गुजराती अंदाज तलाश रही हैं, तो आप चुनरी प्रिंट, लहरिया और बंधेज प्रिंट एवं स्‍टाइल को चुन सकती हैं।

festival look for ladies

शार्ट कुर्ती विथ जैकेट

  • आपको बाजार में बहुत सारी शॉर्ट गुजराती कुर्तियों की डिजाइन मिल जाएंगी। वहीं शॉर्ट कुर्ती जैकेट और सलवार के सेट भी बाजार में मिलते हैं। इन्‍हें पहन कर आप स्टाइलिश और बेहतरीन एथनिक लुक पा सकती हैं।

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

अच्छा है

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *