गोल्ड प्लेटेड ईयररिंग डिज़ाइन
फ़ैन्सी ईयररिंग की बात की जाए तो अधिकतर महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड ईयररिंग पहनने का शौक सबसे अधिक होता है। इस तरह के एयररिंग बिलकुल सोने से निर्मित ईयररिंग जैसे दिखाई देते हैं। इसलिए तो इनके बारे में अक्सर यही कहा जाता है कि “सोने से कम नहीं और खो जाए तो गम नहीं”। तो आज कुछ ऐसे ही शानदार ईयररींग्स का कलेक्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं।