गरबा नाइट के लिए कैरी करें ये येलो साड़ी डिजाईन

अगर आप गरबा नाइट में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस लेख में हम आपको बताने वाले येलो साड़ी के बेहतरीन डिजाइन।

नवरात्रि शुरू हो गई है और इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि त्योहारों के आते ही महिलाएं सबसे ज्यादा खुश होती है। उनके लिए यह एक अवसर होता है सजने संवारने का। वैसे तो औरतें और लड़कियां रोज ही सुंदर लगती हैं लेकिन त्योहार पर सबसे अलग दिखने की उनकी चाहत होती है।

नवरात्रि में सबसे ज्यादा क्रेज होता है गरबा नाइट का जिसमें सभी लोग बहुत ही सुंदर और अच्छे से तैयार हो कर आते है। और गरबा खेलते हैं। हम पता है आप भी गरबा नाइट में जाने वाली हैं लेकिन क्या आपने  सोच है कि आप उस रात क्या पहनने वाली हैं? नहीं न! इसलिए आज हम आपको येलो साड़ी के अलग अलग डिजाइन के बारे में बताने वाले है

प्लेन सिल्क साड़ी और मल्टी कलर ब्लाउज

इस प्लेन सिल्क साड़ी में माधुरी बहुत ही सुंदर लग रही हैं। अगर आप ही गरबा नाइट में माधुरी जैसा दिखना चाहती हैं तो सेम लुक कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो इन तरीकों से भी साड़ी को कैरी कर सकती है-

  • माधुरी ने इस फोटो में रेड, येलो और गोल्डन रंग का मल्टी कलर ब्लाउज पहना है।
  • उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है पर आप इसे फुल स्लीव रख सकती हैं।
  • आप ब्लाउज को अंगरखा स्टाइल में भी सिल्वा सकती हैं।
  • गरबा करने में बाल खराब हो सकते हैं इस लिए आज या तो लंबी चोटी बना सकती हैं या लो बन भी स्टाइल कर सकती हैं।

madhuri dixit

प्लेन जॉर्जेट साड़ी ( किसी भी कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज़ के साथ )

नेलिया ने इस फोटो में प्लेन साड़ी पहनी है। गरबा नाइट के दिन सब गरबा करने में थक जाते हैं। इसलिए हल्के कपड़े पहनने में परेशानी नहीं होती है। आप भी जेनेलिया की तरह प्लेन साड़ी में बेहद एलिगेंट लुक पा सकती हैं। आप इन अलग अलग तरीकों से भी साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

  • अगर आप पूरी प्लेन साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो लाइट बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं।
  • आप व्हाइट की जगह गोल्डन ऑरेंज या मल्टी कलर रंग का ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

genelia d souza

बनारसी सिल्क साड़ी

इस फोटो में विद्या बालन ने गोल्डन बॉर्डर और प्रिंट वाली बनारसी सिल्क की साड़ी पहनी है। मार्किट में सेम सारी आपको कम रेंज में मिल जाएगी। बनारसी साड़ी खुले पल्लू में ही अच्छी लगती है। आप अपने लुक को थोड़ा और बेहतर बनाने के लिए इन तरीकों को भी अपना सकती हैं।

  • चाहें तो सीधा पल्ला ड्रेप कर लें साड़ी को, यह आपको लहंगा वाला लुक देगा।
  • बेल्ट भी कर सकती हैं कैरी
  • येलो की जगह गोल्डन ब्लाउज़ पेअर कर सकती हैं

vidya balan

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *