इस फेस्टिव सीजन अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन को करें ट्राई , दिखेंगी लाजवाब
महिलाओं को तैयार होना बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे अपने लुक्स में आए दिन तरह-तरह के बदलाव करती ही रहती हैं। साथ ही वे लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करने से भी पीछे नहीं हटती हैं।
कई महिलाएं सूट पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए वे इंटरनेट की मदद से नए-नए डिजाइन को निकाल कर टेलर की मदद लेकर अपने हिसाब से उसे डिजाइन करती हैं।लेकिन क्या आप जानती हैं कि सिंपल सलवार-सूट के साथ-साथ आजकल अनारकली कुर्ती का चलन मार्केट में खूब देखने को मिल रहा है।
इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे है अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस जिन्हें आप घर के किसी छोटे बड़े फंक्शन से लेकर फेस्टिव सीजन तक कहीं भी ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।
इस फेस्टिव सीजन अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन को करें ट्राई , दिखेंगी लाजवाब
सिंपल कुर्ती से बोर हो गई हैं तो आप एक नजर अनारकली कुर्ती के डिजाइंस पर जरूर डालिए।
मोनोक्रोम कलर में सेल्फ वर्क अनारकली कुर्ती डिजाइन (Monochrome Anarkali kurti Designs)
इस तरह की कुर्ती देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती हैं। अगर आप सिंगल कलर को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह की अनारकली पहन सकती हैं। मोनोक्रोम लुक के साथ आप मेकअप को न्यूड में ही रखें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देगा। साथ ही इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नेट के दुपट्टे को ड्रेप किया गया है। आप चाहे तो प्लेन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली अनारकली कुर्ती डिजाइन (Embroidery Work Anarkali kurti Designs)
अगर आप थोड़ा हैवी डिजाइन वाले कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह की अनारकली को चुन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली अनारकली आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आप चाहे तो इस तरह की कुर्ती को डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं। इसके अलावा इस लुक को कंप्लीट करने के लिए वर्क वाले नेट के दुपट्टे को ड्रेप किया गया है।
जरकन वर्क में हैवी अनारकली कुर्ती (Zarkan Work Anarkali kurti Designs)
इस तरीके का लुक देखने में बेहद क्लासी और स्टाइलिश दिखाई देता है। अगर आप किसी पार्टी या शादी के फंक्शन के लिए अनारकली कुर्ती पहनना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के वर्क वाले ऑप्शन को चुन सकती हैं। इसके अलावा इस लुक को कंप्लीट और स्टाइलिश बनाने के लिए आप वेलवेट के दुपट्टे को ड्रेप कर सकती हैं। आप चाहे तो अपनी मर्जी से अनारकली के कलर और टेस्ट के हिसाब से किसी और फैब्रिक के दुपट्टे को भी चुन सकती हैं। इस तरह की अनारकली आपको मार्केट में करीब 3500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।