सलवार-कमीज में ऐसे करें दुपट्टे को स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश
अगर आप भी नए तरीके से दुपट्टे को कैरी करना चाहती है तो इस लेख को जरूर पढ़ें और दिया मिर्जा के इन स्टाइल्स को फॉलो करें।
दोनों कंधों पर करें दुपट्टा टक
दुपट्टा ओढ़ने के कई तरीके होते हैं। लेकिन हम अपने कपड़ों के हिसाब से ही दुपट्टे को अलग-अलग तरीकों को ओढ़ते हैं। अगर आप अनारकली सूट पहन रही हैं तो इस तरह दुपट्टा स्टाइल कर सकती है। या अगर आप अपना तुममय छुपाना चाहती हैं तो भी आप दुपट्टे को इस तरह फैलाकर दोनों साइड पिन कर सकती हैं।
बैक साइड से ओढ़ें दुपट्टा
अगर आपके सूट में आगे की तरह हैवी वर्क हो रखा है तो आप इस तरह दुपट्टा ले सकती हैं ताकि सूट का डिजाइन खिलकर आए।
दुपट्टे को बेल्ट के साथ करें स्टाइल
आजकल नए-नए फैशन आ गए हैं। हम सूट के साथ भी बेल्ट को स्टाइल करने लगे हैं। यह दिखने में मॉर्डन लुक देता है और बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखता है। आप बेल्ट के साथ भी दुपट्टे को कई तरह से कैरी कर सकती हैं।
वन साइड दुपट्टा
अगर आपका सूट हैवी है, और आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो आप अपने दुपट्टे को इस तरह ओने साइड ड्रेप कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे दूसरे हाथ में चूड़ी या स्लीव्स पर टक भी कर सकती हैं ताकि आपको दुपट्टा सँभालने के लिए परेशान न होना पड़े।
एक शोल्डर पर दुपट्टा और पीछे से करें होल्ड
अगर आपने फुल स्लीव्स या स्लीवलेस पहना है और आप अपने हाथों को पूरी तरह कवर नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरह से दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइल में आप एक शोल्डर पर दुपट्टे को कैरी करें और पीछे से दूसरे साइड दुपट्टे को आएगी की तरफ पकड़ कर रखें।