Karwa Chauth 2022: साड़ी के साथ बनाएं ऐसे बन, सबसे खूबसूरत दिखेंगी आप

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सजते वक्त आप भी इन खूबसूरत बन को ट्राई कर सकती हैं।

सजने-संवरने की बात हो और साड़ी को नजरअंदाज कर दिया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। ज्यादातर महिलाएं इस दिन के खूबसूरत साड़ी का ही चुनाव करती हैं। साड़ी के साथ-साथ ये भी मायने रखता है कि आप कैसा हेयर स्टाइल कर रही हैं। यही कारण है कि हम आपके लिए लेकर हैं 5 ऐसे स्टाइलिस्ट बन जिसे बनाकर सबसे-अलग और खूबसूरत नजर आएंगी।

1. सिंपल बन लगता है बेहद खूबसूरत

simple bun design

2. फ्लिक्स वाला शानादार बन

flips bun design

3. ब्रेड बन भी है एक अच्छा ऑप्शन

 

4. बहुत स्टाइलिश लगता है ऐसा बन

5. मैसी बन भी कर सकती हैं ट्राई

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *