कलर्ड बालों के लिए ये हेयर स्टाइल रहेंगे बेस्ट

महिलाओं को हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए नए-नए हेयर स्टाइल ट्राई करना बेहद पसंद होता है। महिलाएं आए दिन अपने बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करती ही रहती हैं। लेकिन बात जब हेयर स्टाइल की होती है तो कलर हुए बालों में बन हेयर स्टाइल बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है।

यह भी देखें : लंबे बालों के लिए शादी के सुन्दर हेयरस्टाइल्स

कलर्ड बालों के लिए ये हेयर स्टाइल रहेंगे बेस्ट

इसलिए हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे बन हेयर स्टाइल जो कलर हुए बालों पर खूब जचेंगे। साथ ही बालों को एक स्टाइलिश लुक भी देंगे।

लो मेसी बन हेयर स्टाइल (Low Messy Bun Hairstyle)

इस तरह का बन देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है। साथ ही इस तरह के बन को आप लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको नकली पफ की आवश्यकता भी रहेगी। आप इस तरीके के बन को किसी भी शादी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। फ्रंट में आप अपने हिसाब से स्टाइलिंग कर सकती हैं।

Low Messy Bun Hairstyle

फ्लावर बन हेयर स्टाइल (Flower Bun Hairstyle)

इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद स्टनिंग दिखाई देता है। साथ ही ये आपके कलर्ड हेयर को हाइलाइट करने में भी मदद करता है। इस तरीके के बन को आप किसी भी हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसे कंप्लीट लुक देने के लिए आप नकली फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के बन को आसानी से बनाने के लिए आप हेयर कर्लर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Flower Bun Hairstyle

फ्रेंच बन हेयर स्टाइल (French Bun Hairstyle)

इस तरह का बन देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है। अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के बन को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी हो या लहंगा, इस तरह का बन हेयर स्टाइल देखने में आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। फ्रंट के लिए आप साइड पार्टिंग कर सकती हैं। साथ ही आप साइड पार्टिंग को लेयर्स में सेट कर सकती हैं।

French Bun Hairstyle

यह भी पढ़ें : 10 गजरा बन हेयरस्टाइल जो आप किसी भी एथनिक वियर के साथ बना सकती हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *