ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

अगर आप शादी के लुक में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयर स्टाइल

अगर आपके पास शादी के लिए तैयार होने के बाद ज्यादा समय नहीं बचा है, तो आप ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयर स्टाइल आसानी से बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत क्लासी लुक देती है। यह हेयर स्टाइल इंगेजमेंट पर गाउन के साथ भी बहुत खूबसूरत लगेगा।

bridal hairstyle

यह भी पढ़ें : शादी में ट्राई करें ये 5 खुले हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे अलग

फ्लावर बन हेयर स्टाइल

फ्लावर बन हेयर स्टाइल देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। साथ ही यह बनाने में बहुत आसान होती है।

flower bun hairstyle

यह भी पढ़ें : कलर्ड बालों के लिए ये बन हेयर स्टाइल लगेंगे बेस्ट

मेस्सी बन हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल पतले है और आप बालों में वॉल्यूम चाहती हैं, तो मेस्सी बन ट्राई कर सकती हैं। यह बन हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत और क्लासी लगता है।

फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल

अगर आप अपनी शादी में साड़ी पहन रही हैं, तो ये फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल आपके लिए सबसे बेस्ट हेयर स्‍टाइल है। आप इसे शादी के आलावा किसी भी फंक्‍शन में भी आसानी से बनवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

10 गजरा बन हेयरस्टाइल जो आप किसी भी एथनिक वियर के साथ बना सकती हैं

चब्बी फेस है तो इस तरह के हेयर स्टाइल कीजिए ट्राई

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *