Durga Puja के लिए साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज चुनें, दिखें गॉर्जियस
साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्लाउज के डिजाइन चुनती हैं ताकि उनका लुक साड़ी के साथ सही तरीके से मैच करने लगे। अगर बात दुर्गा पूजा कि करें तो महिलाएं इस त्यौहार के लिए काफी तरह की तैयारियां करती नजर आती हैं।
बैक नेक के लिए ये डिजाइन है बेस्ट (Back Neck Blouse Design For Bengali Saree)
इस तरह की साड़ी देखने में बेहद सिंपल होती है। इसलिए आप बैक नेक के लिए हाथों से बनी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज चुन सकती हैं। यह ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। ऐसे ब्लाउज के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ताजे गजरों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद गॉर्जियस दिखाई देने लगेगा।
इस तरह से चुनें स्लीव्स का डिजाइन (Blouse Sleeves Design For Bengali Saree)
अगर आपकी पहनी हुई साड़ी कॉटन की है तो आप इस तरीके से अपने ब्लाउज की स्लीव्स को कस्टमाइज करवा सकती हैं। पफ स्टाइल स्लीव्स देखने में बेहद स्टाइलिश और क्लासी दिखाई देता है। इस तरह का ब्लाउज आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।
ऐसे चुनें फ्रंट नेक डिजाइन (Front Neck Blouse Design For Bengali Saree)
अगर आप बैक नेक के लिए हैवी वर्क वाला डिजाइन चुन रही हैं तो फ्रंट के लिए सिंपल डिजाइन को ही चुनें। फ्रंट के लिए आप बोट नेक डिजाइन को चुन सकती हैं। अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो आप इसे भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स को चुनें ताकि आपका लुक फैंसी के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाई दें।