क्या आप भी यह 10 फैशन मिस्टेक्स करती हैं?

क्या आप भी यह 10 फैशन मिस्टेक्स करती हैं?

क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं जो बेसिक फैशन की जानकारी न होने की वजह से मिस्टेक्स करते हैं? तो आईये जानते हैं कुछ बेसिक फैशन मिस्टेक्स जो जाने-अनजाने  में लोग करते हैं और कैसे आप इनसे बच सकते हैं ।

1) अधिक टाइट कपड़े पहनना 

फैशन यानि कम्फर्ट। पर कई लोग फ़ैशनबल दिखने के लिए ज्यादा टाइट कपड़े पहन लेते हैं जो न की देखने में भद्दा लगता है बल्कि असुविधाजनक भी होता है। टाइट कपड़े पहनने से बॉडी का फैट दिखाई पड़ता है जो लुक को  ख़राब करता है।

2) ओवर साइज्ड  कपड़े पहनना

कई लोग सोचते हैं की ओवरसीज़ेड या लूज़ कपड़े पहन  कर वे अपने बॉडी फैट को छुपा लेंगे, लेकिन ये आपको बल्की लुक देता है। यदि आप पतले हैं तो ओवरसीज़ेड कपड़े पहनने से आप फ्लैट भी लग सकते हैं। इसलिए बहुत लूज़ कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

 

3) बहुत ब्लिंगी या शिम्मरी ड्रेस पहनना

ब्लिंगी या फिर शिमर ड्रेस शादी या पार्टी में ही अच्छे लगते हैं। पर कई लोग इसे डेली लाइफ़ में भी पहन लेते हैं और सबके बीच अजीब से दिखाई देते हैं।

 

 

4) एक्सेसरी सभी ड्रेस पर पहनना

इंडियन और वेस्टर्न ऑउटफिट पर अलग-अलग एक्सेसरी पहननी चाहिए। यदि आप इंडियन वियर के साथ वेस्टर्न एक्सेसरी पहनेंगे तो वह बिलकुल मैच नहीं करेगा। इसी तरह वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ एथनिक एक्सेसरी पहनने से आपका ऑउटफिट मॉडर्न नहीं लगेगा। 

5) बॉडी टाइप के अकॉर्डिंग कपड़े पहनना

सभी की बॉडी टाइप अलग होती है। किसी का मिडिल पोरशन हैवी होता है, तो किसी का अप्पर पोरशन। किसी की शोल्डर्स ब्रॉड होते हैं तो किसी के नैरो। अपनी बॉडी टाइप को समझकर उसके हिसाब से हमे अपने ऑउटफिट को चूस करना चाहिए। जैसे ब्रॉड शोल्डर वालो को वी-नेक पहनना चाहिए। यदि हाइट काम हो तो हाई वैस्ट जीन्स पहन सकती हैं। fashion mistakes

6) आउट ऑफ़ स्टाइल कपड़े पहनना 

कपड़ो का ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है। यदि हम ट्रेंड के हिसाब से अपना स्टाइल नहीं बदलेंगे तो हम फैशनेबुल नहीं लगेंगे। आउट ऑफ़ ट्रेंड कपड़े पहनना एक फैशन मिस्टेक समझा जाता है।

 

7) सही कलर कॉम्बिनेशन पहनना 

यदि आप कपड़े के कलर को सही से मैच करके नहीं पहनते हैं तो आप फैशन ब्लंडर कर रहे हैं। गलत कलर कॉम्बिनेशन कपड़े पहनने से आप फनी लग सकते हैं और लोग आपका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं। जैसे एक साथ कई लाउड कलर नहीं पहनना चाहिए, ऑउटफिट से मैचिंग एक्सेसरी पहननी चाहिए।

 

8) ड्रेस कोड को नज़रअंदाज़ करना 

यह एक बहुत बड़ा फैशन मिस्टेक है जो लोग अक्सर करते हैं। जैसे ऑफिस या जरुरी मीटिंग में कैसुअल ऑउटफिट पहन कर चले जाते हैं या पार्टी में सिंपल कपड़े पहन लेते हैं। इस तरह की गलती करने से आप बचें क्यूंकि यह आपकी पर्सनालिटी को बिगड़ सकता है। हमेशा अवसर या मौके को ध्यान में रखते हुए कपड़े पहनें।

 

9) सही अंडरगारमेंट्स पहनना 

गलत फिटिंग के अंडर गारमेंट्स पहनने से महंगे से महंगे व सुपर स्टाइलिश कपड़े भी ख़राब लग सकते हैं। अक्सर महिलाओं की यह सोच होती है की अंदर पहने हुए कपड़ो को कौन देख रहा है। अच्छे अंडर गारमेंट्स में इन्वेस्ट करना उन्हें फ़िज़ूलखर्च लगता है। जबकि आपके पास सही साइज और हर ऑउटफिट के अनुसार अंडर गारमेंट्स होने चाहिए तभी आपका ऑउटफिट परफेक्ट लगेगा।

10) विंटर ओउत्फिट्स जैसे लेदर व् बूट्स गर्मिओ में पहनना

लेदर एक विंटर ऑउटफिट है और इसे गर्मिओ में नहीं पहनना चाहिए। वहीं वूलेन स्कार्फ़, बूट्स, जैकेट विंटर में पहना जाता है। गर्मिओ में इनके इस्तेमाल से बचें ।

fashion mistakes

फैशन से सम्बंधित टिप्स एंड स्टाइलिंग आइडियाज के लिए फॉलो करे fashionqween.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *