शादी पार्टी में अनारकली सूट के ये डिजाइंस लगते हैं कमाल, देखें तस्वीरें

वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के अनारकली सूट मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको कुछ स्टाइल दिखा रहे हैं जिन्हे पहन कर आप शादी पार्टी में बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।

शादी पार्टी में अनारकली सूट के ये डिजाइंस लगते हैं कमाल, देखें तस्वीरें

वाइट अनारकली सूट (White anarkali suit)

यह वाइट अनारकली सूट किसी इंगेजमेंट या शादी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑउटफिट है। वाइट अनारकली देखने में इतना क्लासी और स्टाइलिश लगता है, अगर आप इसे पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ ज़रूर करेगा। इस वाइट अनारकली में गोल्डन जरकन वर्क किया है। इस अनारकली सूट के साथ आप आलिया की तरह बन हेयरस्टाइल बना सकती है। एक्सेसरीज में आप हैवी गोल्डन या वाइट इयररिंग पहन सकती हैं।

anarkali suit designs

पिंक कॉटन लॉन्ग अनारकली (Pink cotton long anarkali suit)

अगर आपको डे फंक्शन अटेंड करना है तो आप कॉटन अनारकली सूट पहन सकती हैं। पिंक अनारकली के साथ कंट्रास्ट वाइट दुपट्टा मैच किया गया है। यहाँ यामी गौतम ने गोल्डन वेजेस फुटवियर पहना है। आप चाहें तो बालों को खुला रखें या ओने साइड पिन भी कर सकती हैं।

anarkali suit designs

ब्लू अनारकली विद हैवी दुपट्टा (Blue anarkali with heavy dupatta)

ब्लू प्लेन अनारकली के साथ आप हैवी एम्ब्रॉइडर्ड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। अगर ठंड का सीजन है तो आप फुल स्लीव्स अनारकली ट्राई कर सकती हैं। ब्लू अनारकली के साथ आप दुपट्टे पर किये गए वर्क से मैचिंग झुमके पहन सकती हैं जैसे गोल्डन। इसके साथ आप फुटवियर में ब्लैक या गोल्डन हील्स पहन सकती हैं।

anarkali suit designs

यह ज़रूर पढ़ें : शादी के लिए Mummy को करना है ready तो हेमा मालिनी से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

ब्लैक अनारकली विद मल्टीकलर हैवी दुपट्टा (Black Anarakli with multicolor heavy dupatta)

अगर आपने अभी तक डीडे नहीं किया है की आपको शादी या पार्टी में क्या पहनना है तो आप इस तरह का ब्लैक अनारकली पहन सकती हैं। इस अनारकली के साथ आप कोई भी कॉन्ट्रास्टिंग हैवी दुपट्टा पेअर कर सकती हैं। यहाँ इस अनारकली में दुपट्टे के बॉर्डर पर मल्टीकलर हैंड एम्ब्रायडरी की गयी है और पूरे दुपट्टे में मिरर वर्क किया है, जो इस अनारकली ऑउटफिट को हैवी लुक देती है। इस अनारकली सूट के साथ आप स्टड इयररिंग मल्टीकलर या ब्लैक कलर में पहन सकती हैं। हील्स में आप ब्लैक कलर चूज़ कर सकती हैं।

anarkali suit designs

यह भी पढ़ें : लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह पहने कुर्ती स्टाइल चोली, दिखेंगी यूनिक और स्टाइलिश

पीच नेट अनारकली सूट (Peach net anarkali suit)

आजकल लाइट कलर खूब चलन में हैं। ऊपर से पीच कलर तो वैसे सभी महिलाओं का पसंदीदा कलर होता है। आप पीच कलर में नेट फैब्रिक का अनारकली अपने लिए पसंद कर सकती हैं। इस अनारकली में गले पर हैवी वर्क किया गया है जो बेहद खूबसूरत लगता है। इसके साथ दुपट्टे भी नेट फैब्रिक का है। इस ऑउटफिट के साथ आप न्यूड सिंपल मेकअप करें और बालों को कर्ल्स करके खुला रखें। यक़ीन मानिए आपसे सुन्दर कोई नहीं लगेगा। फुटवियर के लिए आप कोई भी गोल्डन सैंडल या हील्स पहन सकती हैं।

anarkali suit designs

 

यह भी पढ़ें : Mehendi Outfits ग्रीन की जगह मल्टी कलर्स लहंगे के साथ दें खुद को नया लुक

मल्टीकलर ब्रोकेड अनारकली सूट (Multicolor brocade anarkali suit)

अगर आप कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरह का मल्टीकलर अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। यह सूट आपको सबसे डिफरेंट और यूनिक लुक देगा।

anarkali suit designs

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *