45 की उम्र में ऐश्वर्या राय की तरह ग्लैमरस दिखने के लिए, वॉर्डरोब में शामिल करें सलवार सूट के ये डिजाइंस
फेस्टिवल और आने वाले वेडिंग सीजन के लिए महिलाओं ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में खास अवसर पर आउटफिट क्या पहना जाए, इस बारे में सभी को सोचने में वक्त लगता है। महिलाओं के लिए बाजार में भी विकल्पों की कमी नहीं है।
बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के लेटेस्टे एथनिक लुक्स देखकर आप कुछ फैशन आइडिया ले सकती हैं। दरअसल, आजकल हैवी फ्लोर लेंथ अनारकली सूट फिर से ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं।
बेस्ट बात तो यह है कि 45 प्लस होने के बाद भी ऐश्वर्या ने इन आउटफिट्स को बड़े ही एलिगेंट अंदाज में कैरी किया है। अगर आप भी उम्र के इस पड़ाव पर ऐश्वर्या की तरह ही हसीन लगना चाहती हैं, तो एक बार उनके लुक्स को देखें और फैशन टिप्स लें।
रेड फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने हैवी रेड फ्लोर लेंथ सलवार सूट पहना हुआ है। विवाहित महिलाओं के लिए इस तरह हैवी रेड सूट बहुत ही अच्छा विकल्प है, खासतौर पर करवाचौथ दिवाली दशहरा-त्योहारों के मौसम में आप यदि ऐसे हैवी सूट कैरी करती हैं, तो लोगों की निगाहें ही आप पर से नहीं हटेंगी।
वाइट थ्रेड वर्क अनारकली सूट ( एलिगेंट लुक के लिए )
आपको व्हाइट फ्लोर लेंथ सलवार सूट बाजार में खूब मिल जाएंगे। इनमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस भी नजर आ जाएंगी। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेट फैब्रिक पर तैयार डिजाइनर सलवार सूट कैरी किया है। इस तरह के सलवार सूट लाइट वेट होते हैं, मगर दिखने में हैवी लुक देते हैं।
पिंक हैवी एम्ब्रॉइडर्ड अनारकली सूट ( स्पेशल ओकेज़न के लिए )