6 ज़बरदस्त ब्लैक साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज आइडियाज
Black Saree Contrast Blouse Ideas: ब्लैक एक यूनिवर्सल कलर है और इसके साथ आप बहुत से कलर को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं। ब्लैक साड़ी के साथ ब्लैक के इलावा आप बहुत से कलर के ब्लाउज़ को पहन सकती हैं और ऐसा करने से आप बाकियों से हटके और स्टाइलिश नज़र आएंगी।
तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ Black Saree Contrast Blouse Designs, जो लगते हैं बेहद स्टाइलिश।
ब्लैक सिल्क साड़ी एंड पिंक स्लीवलेस ब्लाउज़ (Black Silk Saree & Pink Sleeveless Blouse)
यहाँ ब्लैक सिल्क साड़ी में पिंक बॉर्डर दिया गया है और इसके साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज़ काफी सुन्दर लग रहा है। आप चाहें तो अपनी पसंद का शार्ट स्लीव्स ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं।
ब्लैक साड़ी एंड स्ट्राइप ग्रे ब्लाउज़ (Black saree & Stripe Grey Blouse)
ब्लैक कॉटन साड़ी एंड ऑरेंज बोट नैक ब्लाउज़ (Black Cotton Saree & Orange Boat Neck Blouse)
यह भी पढ़ें : ब्लाउज़ को ब्यूटीफुल बनाने के लिए बनवाएं यह स्टाइलिश नेट स्लीव्स डिज़ाइन
ब्लैक स्ट्राइप साड़ी एंड फिरोज़ी ब्लाउज़ (Black Stripe Saree & Contrast Firozi Blouse)
ब्लैक साड़ी एंड रेड फुल स्लीव्स ब्लाउज़ (Black saree & Red Full Sleeves Blouse)
ब्लैक साड़ी एंड गोल्डन ब्लाउज़ (Black saree & Golden Blouse)
यह भी पढ़ें :
साड़ी हो या लहंगा ऐसा स्टाइलिश ब्लाउज़ ही बनवाएं
लेटेस्ट Maroon Blouse Designs 2023, देखें तस्वीर
बनारसी साड़ी के कुछ ट्रेंडिंग कलर्स जो आजकल दुल्हन पहन रहीं हैं