स्लिम नज़र आने के 10 फैशन और स्टाइलिंग टिप्स

स्लिम नज़र आने के 10 फैशन और स्टाइलिंग टिप्स

सुन्दर और स्लिम दिखना हर महिला की ख्वाइश होती है। पर क्या आप जानती हैं अपनी ऑउटफिट की स्टाइलिंग को थोड़ा चेंज करके आप अपने कपड़ो में स्लिम नज़र आ सकती हैं। आइए, हम जानते हैं कैसे?

  1. स्लिम नज़र आने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है डार्क कलर के कपड़े पहनना। डार्क कलर जैसे ब्लैक, ब्लू, वाइन, ग्रीन, ब्राउन आपको स्लिम दिखने में मदद करते हैं। एक ब्लैक ऑउटफिट तो एवरग्रीन होता है और कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं जाता। look slimइस ड्रेस को खरीदने के लिए क्लिक करे 
  2. प्रिंटेड की बजाय सिंगल कलर का ऑउटफिट पहने। यदि प्रिंटेड पहनना चाहती हैं तो छोटे प्रिंट्स या पोल्का डॉट्स का चुनाव करे। बड़े प्रिंट्स न पहने इससे आप बल्की नज़र आ सकती हैं। इस ड्रेस को खरीदने के लिए क्लिक करे।
  3. अगर आपकी बाहें मोटी हैं, तो फुल स्लीव्स या थ्री-फोर्थ टॉप आपके लिए सही रहेगा। स्लीवलेस ऑउटफिट  अवॉयड करें। इस टॉप को खरीदने के लिए क्लिक करे
  4. मोटापे को छुपाने के लिए व स्टाइलिश दिखने के लिए मैक्सी ड्रेस एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इससे आपके पूरे बॉडी का फैट आराम से छुप जाता है साथ ही आप स्टाइलिश भी लगती हैं। मैक्सी ड्रेस कैरी करने में भी बहुत आरामदायक होती है। इस ड्रेस को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
  5. कोशिश क रे वर्टीकल स्ट्राइप्स पहने। वर्टीकल स्ट्राइप्स हमारी बॉडी को स्लिम और लम्बा दिखाता है। इस टॉप खरीदने के लिए क्लिक करे 
  6. यदि आपका बस्ट साइज ज़्यादा है तो वी-नेक या खुले नेक वाले ऑउटफिट ज़्यादा अच्छे लगेंगे। हैवी बस्ट वाली महिलाओं को मिनिमाइज़र ब्रा काफी हद तक स्लिम दिखने में मदद करता है। यह मार्किट में आजकल आसानी से मिल जाता है। यह टॉप खरीदने के लिए क्लिक करे
  7. शादी या पार्टी में शिफॉन, जॉर्जेट जैसे फैब्रिक की डार्क कलर की साड़ी पहनें।
  8. ए-लाइन, अंगरखा या कलीदार कुर्ता भी लोअर बॉडी को कवर करने में मदद करता है। इन्हे ज़रूर ट्राई करें। यह अनारकली सूट खरीदने के लिए क्लिक करे 
  9. फेस्टिव सीजन में अगर हैवी ऑउटफिट पहनना हो, तो ऐसा ऑउटफिट चुनें जिसमें लोअर पार्ट में एम्बेलिशमेंट किआ गया हो, जिससे आपकी अप्पर बॉडी पर कम ध्यान जाये। यह गाउन खरीदने के लिए क्लिक करे 
  10. अगर आपकी कमर मोटी और हिप्स चौड़े हैं तो आपके लिए मॉम जीन्स बेस्ट है। मॉम जीन्स हिप्स पर लूज़ होती हैं जो हिप एरिया ब्रॉड नहीं दिखता है। यह मॉम जीन्स खरीदने के लिए क्लिक करे 
  11. यदि आपके पैर मोटे हैं, तो आप बूट-कट, वाइड लेग या फ्लेयरड जीन्स ट्राई करें। यह जीन्स नीचे से ढीली होती हैं जो आपके फैट को आसानी से कवर कर सकती हैं। यह जीन्स खरीदने के लिए क्लिक करे 
  12. मोटे लोगों को स्किनी जीन्स नहीं पहनना चाहिए। इसके बदले आप स्ट्रैट फिट जीन्स पहन सकती हैं जो आजकल काफी ट्रेंड में है। यह स्ट्रैट फिट जीन्स खरीदने के लिए क्लिक करे 
  13. अगर आप जीन्स नहीं पहनना चाहती तो पैन्ट्स एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह काफी कम्फ़र्टेबल रहता है और स्मार्ट लुक देता है। यह पैन्ट्स खरीदने के लिए क्लिक करे 
  14. अगर कोई स्पेशल ओकेजन हो और आप अपनी मनपसंद ड्रेस पहनना चाहती हों तो आप शेप वियर भी ट्राई कर सकती हैं। परफेक्ट शेप पाने के लिए शेप वियर काफी मददगार साबित होता है जैसे कोर्सेट, वैस्ट बैंड, हाई वैस्ट बैंड। शेप वियर खरीदने के लिए क्लिक करे 

  ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स एंड ट्रिक्स जानने के लिए फॉलो करे fashionqween.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *